222
Funny Video : सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पेंशन की उम्र पार कर चुके चाचा जी डांस फ्लोर पर ऐसे थिरक रहे हैं जैसे अभी-अभी कॉलेज से निकले हों, उनका जोश देखकर यूजर्स हंसी से लोटपोट हो गए, किसी ने लिखा की एक पैर कब्र में, पर दिल अब भी डीजे पर है, तो किसी ने कहा की ऐसी एनर्जी तो आजकल के लड़कों में भी नहीं होती.