Home > मनोरंजन > ओटीटी > Emmy Awards 2025 का जादू, भारत में कब और कहां ? Emmy Awards भारत में धूम मचाने के लिए है तैयार

Emmy Awards 2025 का जादू, भारत में कब और कहां ? Emmy Awards भारत में धूम मचाने के लिए है तैयार

लुत्फ और उत्साह के साथ देखें एमी अवॉर्ड्स 2025

By: DARSHNA DEEP | Published: September 13, 2025 6:26:59 PM IST



एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards) 2025: दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड्स में से एक माना जाता है. एमी अवॉर्ड्स 2025 के आयोजन को लेकर ज़ोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है. इस बार मंच पर और कोई नहीं बल्कि नैट बार्गेट्ज एमी अवॉर्ड्स की मेजबानी करने जा रहे है. भारत की जनता कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर कितने बजे यह अवॉर्ड्स की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेगी जिसको लेकर लोगों में चिंता बनी हुई थी. लेकिन अब दर्शक जरा अपनी कुर्सी की पेटी कसकर बांध कर बैठ जाइए. क्योंकि अब आप सभी का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 

हॉलीवुड के साथ-साथ भारतीय दर्शकों को भी हर साल की तरह इस साल भी एमी अवॉर्ड्स का बेसबरी से इंतजार रहता है. जहां, 1 महीने पहले यानी 16 जुलाई को 77वें प्राइमटाइम (Prime time) एमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा की गई थी, इसके साथ ये जानकारी भी शेयर की गई थी की सितंबर में एमी अवॉर्ड फंक्शन का भव्य आयोजन होने जा रहा है. 

77वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन किस तारीख को होगा 

टीवी और OTT पर एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards) कब प्रसारित होगा, इस को लेकर दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. द हॉलीवुड रिपोर्ट्स की खबर के मुताबिक, 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स का ग्रैंड इवेंट 14 सितंबर को लॉस एंजेलिस, कैलीफोर्निया के पीकॉक थिएटर में होने जा रहा है. इस ग्रांड फंक्शन में होस्टिंग की जिम्मेदारी ‘सैटरडे नाइट लाइव फेम’ नैट बार्गेट्ज (Nate Bargatze) को दी गई है. इतना ही नहीं, सिडनी स्वीनी, जेन्ना ओर्टेगा, स्टेफन कॉलबर्ट और जूड लॉ जैसे दिग्गज सितारे एमी अवॉर्ड्स में जलवा बिखेरकर सभी को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे.

यूएस में क्या है एमी अवॉर्ड्स देखने का टाइमिंग

यूएस की जनता एमी अवॉर्ड्स 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग को पैरामाउंट+ पर शाम 8 बजे संडे को 14 सितंबर को देख सकेगी. तो वहीं सीबीएस (CBS) पर एमी रेड कारपेट का प्री शो इवेंट शाम को 7 बजे प्रसारित किया जाएगा. इतना ही नहीं, 77वें एमी अवॉर्ड्स को CBS के थ्रू यूट्यूब टीवी, हुलु+लाइव टीवी, डायरेक्टटीवी स्ट्रीम और फुबू पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.

भारत में कैसे देख सकेंगे एमी अवॉर्ड्स 2025 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards) OTT प्लेटफॉर्म जैसे जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर सुबह 5:30 बजे से लेकर सुबह 8:30 बजे तक प्रसारित किया जाएगा. अब आप भी एमी अवॉर्ड्स 2025 का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए और जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर इसका जमकर लुत्फ उठाइए. 

शो को लेकर की गई खास तैयारियां 

शो में केविन फ्राजियर और निशेल टर्नर ‘एमी रेड कारपेट’ को होस्ट करते हुए अपने फैन से चिट-चैट (CHIT-CHAT) करेंगे. तो वहीं, इस शो को होस्ट करने वाले नैट बार्गेट्ज ने CNN से बातचीत के दौरान प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एमी अवॉर्ड्स में हम सभी साथ मिलकर मस्ती कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि एक दूसरे का मजाक उड़ाकर शो का जमकर आनंद भी लेंगे. एमी अवॉर्ड्स में इस बार जिसे सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं, उसमें ‘द पेंगुइन’ और HBO की ‘द व्हाइट लोटस’ शामिल है.

क्यों मनाया जाता है एमी अवॉर्ड्स

एमी अवॉर्ड्स का मुख्य उद्देश्य टेलीविजन जगत में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और टेलीविजन प्रोग्रामिंग में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है. यह पुरस्कार समारोह टेलीविजन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है और इसे दुनिया भर में लोग बड़े ही उत्साह के साथ देखते हैं.

एमी अवॉर्ड्स में दिए जाने वाले विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार 

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और लेखक
सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन शो और मिनी सीरीज
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और अभिनेत्री

एमी अवॉर्ड्स टेलीविजन उद्योग में उत्कृष्टता को सम्मानित करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, निर्देशक, लेखक और टेलीविजन शो को पुरस्कृत किया जाता है, जिससे नवाचार और रचनात्मकता को आगे बढ़ावा मिलता है.

Advertisement