Home > जनरल नॉलेज > लादेन के मारे जाने के बाद उसकी पत्नियों के साथ US ने क्या किया, आज के समय कैसा है उनका हाल?

लादेन के मारे जाने के बाद उसकी पत्नियों के साथ US ने क्या किया, आज के समय कैसा है उनका हाल?

Osama bin Laden Family: पाकिस्तान के एबटाबाद में 2 मई 2011 को ओसामा बिन लादेन को मारे जाने के बाद उसकी पत्नियों को पाक जांच एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया.

By: Shubahm Srivastava | Published: September 13, 2025 5:59:18 PM IST



Osama bin Laden: अमेरिका ने 2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में एक ऑपरेशन में अपने सबसे बड़े दुश्मन ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। इस ऑपरेशन को अमेरिकी नेवी सील्स ने अंजाम दिया था। एबटाबाद के सैन्य छावनी क्षेत्र में 9/11 हमलों के मास्टरमाइंड के मारे जाने की खबर ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी। खबरों की मानें तो अमेरिकी नेवी सील्स ने इस ऑपरेशन को महज 40 मिनट में अंजाम दिया था।

एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन की खोज और अमेरिकी ऑपरेशन ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की नीतियों की पोल खोल दी, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना और सरकार सवालों के घेरे में आ गई। इस ऑपरेशन में लादेन मारा गया, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उसके बाद उसके परिवार का क्या हुआ। पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता रहे फरहतुल्लाह बाबर की किताब ‘द जरदारी प्रेसीडेंसी: नाउ इट मस्ट बी टोल्ड’ में भी इस बात का खुलासा किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

ओसामा कि पत्नियों का क्या हुआ?

फरहतुल्लाह बाबर ने अपनी किताब में ओसामा की पत्नियों का भी ज़िक्र किया है, जिसमें कहा गया है कि उनकी पत्नियों को पाकिस्तानी जांच एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया था। लेकिन कुछ दिनों बाद, सीआईए की एक टीम ने पाकिस्तान जाकर उनकी पत्नियों से पूछताछ की। इस घटना ने पाकिस्तान की संप्रभुता पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

पाकिस्तान का हुआ ‘राष्ट्रीय अपमान’

बाबर ने अपनी किताब में उस समय पाकिस्तान के हालात का भी ज़िक्र किया है। उन्होंने कहा कि उस समय पाकिस्तान की स्थिति ‘राष्ट्रीय अपमान’ जैसी थी। अमेरिकी एजेंसियाँ उस समय खुलेआम पाकिस्तानी धरती पर काम कर रही थीं। दूसरी ओर, पाकिस्तानी सेना और सरकार पूरी तरह से अमेरिका के आगे नतमस्तक दिख रही थी।

बाबर ने इसे पाकिस्तान की ‘नाकामी और शर्मिंदगी’ करार दिया है। किताब के अनुसार, ओसामा की मौत के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और सीनेटर जॉन केरी ने भी पाकिस्तान का दौरा किया था। इस दौरान पाकिस्तानी सरकार बस यह आश्वासन चाहती थी कि अमेरिका भविष्य में ऐसे ‘एकतरफा हमले’ नहीं करेगा। लेकिन अमेरिका ने स्पष्ट शब्दों में कोई गारंटी नहीं दी।

CIA के पास थी लादेन को लेकर सारी जानकारी

किताब में यह भी खुलासा किया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को ओसामा के ठिकानों की बारीक से बारीक जानकारी पहले से ही थी। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सीआईए को एबटाबाद हाउस बनाने वाले ठेकेदार की पहचान पहले से ही पता थी।

स्कूल मैम और बच्चों ने ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया ऐसा डांस, Video देखते ही बन जाएगा दिन!

Advertisement