Home > वीडियो > चलती ट्रेन से कूदीं एक्ट्रेस Karishma Sharma, लोग बोले- लाइफ से ज्यादा शूट जरूरी थी क्या?

चलती ट्रेन से कूदीं एक्ट्रेस Karishma Sharma, लोग बोले- लाइफ से ज्यादा शूट जरूरी थी क्या?

Karishma Sharma Mumbai local train: एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) बुधवार को मुंबई के लोकट ट्रेन से सफर करते समय हादसे का शिकार हो गईं.

By: Nandani shukla | Published: September 12, 2025 12:08:54 PM IST

Karishma Sharma Mumbai local train: एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) बुधवार को मुंबई के लोकट ट्रेन से सफर करते समय हादसे का शिकार हो गईं. जिसके बाद वो बूरी तरीके से घायल हो गई. बता दे इस हादसे की खबर जब उनके फैंस के तक पहंची तो वो करिश्मा के सोशल मीडिया पर कमेंट्स करके उनकी हालत की खबर लेने लगे.

करिश्मा ने अपनी हेल्थ (health) की खबर अपने पोस्ट से दिया है. जिसमें वह लिखीं- कल जब मैं चर्चगेट शूट के लिए जा रही थी तो मैंने साड़ी पहनकर ट्रेन से जाने का फैसला किया. जैसे ही ट्रेन में चढ़ी, वह तेजी होने लगी. मैंने देखा कि मेरे दोस्त ट्रेन पकड़ नहीं पाए. डर की वजह से मैंने छलांग लगा दी और पीछे गिर गई. 

साथ ही साथ उन्होंने लिखा, मेरी पीठ में चोट लगी है, सिर पर सूजन है और शरीर पर चोट के निशान हैं. डॉक्टर ने MRIकिया और मुझे एक दिन के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा है.  

संबंधित खबरें

Advertisement