UP News: अलीगढ के कोतवाली नगर भूलपुरा निवासी योगेंद्र गोस्वामी ने बुधवार की दोपहर गौतमपल्ली इलाके में स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बहार खुद पर ज्वलनशील पदार्थ दाल कर आत्मदाह कर लिया, लोगो ने आनन-फानन में आग बुझाकर गंभीर रूप से घायल ‘योगेंद्र’ को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया. उनकी अवस्था 48 साल की बताई जा रही है.
मोहल्ले में रहने वाले 3 सगे भाइयों से 6 लाख रूपए का विवाद
जानकारी मिली है की योगेंद्र का उसी मोहल्ले में रहने वाले 3 सगे भाइयों से 6 लाख रूपए का विवाद चल रहा था. मामले में कार्रवाही न होने की वजह से ही उन्होंने आत्मदाह जैसा घातक कदम उठाया.
ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आत्मदाह का प्रयास
हजरतगंज के एसीपी विकास जायसवाल ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि योगेंद्र अपने भाई गुड्डू और एक जानकार महिला सबा के साथ दोपहर 3.30 बजे समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे जहाँ गुड्डू और सबा कार्यालय के भीतर चले गए. योगेंद्र 5 मिनट बहार खड़े रहे और अचानक खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा लिया. अचानक इस प्रकार की घटना देख लग उपस्थित स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाया और कम्बल डाला.
Maharashtra News: राज ठाकरे से मिले उद्धव, महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए बड़ा गठजोड़
रूपए वापिस मांगने पर देते थे गन्दी गलियां
सूचना मिलते ही गौतमपल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा की मदद से गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को टारित इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. योगेंद्र ने पुलिस को बयान देते हुए बताया की उसी मोहल्ले के निवासी 3 सगे भाइयों दानिश, वसीम/नाजिम और मास्टर, जो सट्टेबाजी का धंधा करते हैं उन्होंने योगेंद्र से 6 लाख रुपये कुछ दिन पहले उधार लिए थे. अब रुपये वापस मांगने पर आरोपी उनको गन्दी गलियां देते हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मामले पर बयान
घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि निर्मम भाजपा सरकार से हताश होकर एक युवा ने आत्मदाह के द्वारा सरकार को जगाने के लिए जो कोशिश की है वो बेहद दर्दनाक है. भाजपा सरकार घायल व्यक्ति को अच्छे से अच्छा इलाज-उपचार सुनिश्चित करे और युवक को न्याय प्रदान करे। नाइंसाफी, नाउम्मीदगी और निराशा भाजपा सरकार की पहचान बन गई है जो बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.