Jolly LLB 3 trailer launched : आखिकार जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) का ट्रेलर आ गया है. इस बार मजा भी डबल है, धमाल भी डबल और कोर्टरूम कॉमेडी (Comedy drama)की पूरी खुराक भी. 10 सितंबर 2025 को फैंस को पहली झलक देखने को मिली, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों अपने-अपने जॉली अवतार में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं.
ट्रेलर लॉन्च भी बिल्कुल हटकर रहा. किसी बड़े शहर में प्रीमियर करने के बजाय इसे कानपुर और मरेठ में रिलीज किया गया. जगह का चुनाव भी खास था क्योंकि यह फैसला सोशल मीडिया (social media) पर फैंस के वोट से हुआ. यह अनोखा अंदाज फिल्म के मस्तीभरे कोर्टरूम ड्रामे और जबरदस्त कॉमिक टकराव की झलक देता है.