Chhoriyan Chali Gaon: अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani ) एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में वो एक रियलिटी शो “छोरियां चली गांव“ (Chhoriyan Chali Gaon) में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं। इस शो से जुड़ा एक वीडियो अनीता ने अपने सोशल मीडिया (social media) पर पोस्ट किया, जिसमें वे भावुक होकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो के साथ अनीता ने लिखा-मेरे लिए यह सिर्फ एक टास्क जीतने की बात नहीं थी, बल्कि खुद को यह साबित करने का मौका था कि मां बनना जुनून का अंत नहीं, बल्कि एक नई तरह की ताकत की शुरुआत है। यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा।
467