Home > Chunav > बिहार विधानसभा चुनाव > Bihar Politics 2025: ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं तेजस्वी यादव! बिहार की राजनीति में छिड़ गई डुप्लीकेट-ओरिजिनल की नई जंग

Bihar Politics 2025: ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं तेजस्वी यादव! बिहार की राजनीति में छिड़ गई डुप्लीकेट-ओरिजिनल की नई जंग

Tejashwi yadav: आरा में शनिवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी ने खुद को सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया और जनता से सवाल किया, "क्या आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल?" हालांकि, बीजेपी ने उन्हें लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

By: Shivani Singh | Published: August 30, 2025 4:43:00 PM IST



Bihar election news: बिहार की राजनीति में अब डुप्लीकेट और ओरिजिनल की एंट्री हो गई है। तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर एक और बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। आरा में शनिवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी ने खुद को सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया और जनता से सवाल किया, “क्या आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल?” हालांकि, बीजेपी ने उन्हें लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

दरअसल तेजस्वी यादव शनिवार को आरा में जनता से कहा कि तेजस्वी आगे हैं। सरकार पीछे है। आप बताइए आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या असली सीएम? इस पर बीजेपी ने कहा कि वह मुंगेरीलाल की तरह सपने देख रहे हैं। वह खुद को सीएम प्रोजेक्ट कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी उनके नाम पर मुहर नहीं लगा रहे हैं।

प्रेम रंजन पटेल ने किया पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जब राहुल से तेजस्वी के बारे में सवाल पूछा जाता है, तो वह सवाल टाल जाते हैं। तेजस्वी ने आज यात्रा में अखिलेश यादव को बुलाया ताकि राहुल गांधी पर दबाव बनाया जा सके, लेकिन तब भी राहुल ने तेजस्वी के बारे में कोई घोषणा नहीं की। क्योंकि महागठबंधन जानता है कि तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार घोषित करते ही बिहार में महागठबंधन खत्म हो जाएगा, क्योंकि तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। जाँच एजेंसियाँ जाँच कर रही हैं।

PM Modi Japan Visit: PM मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री को दिया ऐसा गिफ्ट, जिसे लेकर चारों तरफ हो रही है चर्चा!

तेजस्वी के नाम पर महागठबंधन में सहमति नहीं’

उन्होंने कहा कि हमारे पास नीतीश कुमार हैं। वह 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री हैं। हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। महागठबंधन बताए कि उनका चेहरा कौन है? राजद बार-बार तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताता है, लेकिन सहयोगी दल इस पर कुछ नहीं कहते। तेजस्वी ने खुद को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किया है, फिर भी सहयोगी दल चुप हैं। तेजस्वी के नाम पर महागठबंधन में सहमति नहीं है।

आरा पहुँचने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “उन्होंने (भाजपा) महाराष्ट्र में, हरियाणा में चुनाव चुराए, उन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट चुराए, लेकिन हम उन्हें बिहार चुनाव नहीं चुराने देंगे।”

Votar Adhikar Yatra:  वोटर यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने लगाया जोर, कांग्रेस को कितना होगा फायदा? जानिए

Advertisement