UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कालाखेड़ा गाँव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता गुलफिशा को बेरहमी से मार दिया गया। वहीँ आपको बता दें, गुलफिशा की शादी करीब एक साल पहले परवेज नाम के एक लड़के से हुई थी। वहीँ शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उस पर 10 लाख रुपये नकद और कार लाने का दबाव बना रहे थे।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस घटना के बाद मृतका के पिता की तहरीर पर डिडौली कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीँ, शुक्रवार को पुलिस ने गुलफिश के पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ इस दौरान पुलिस का कहना है कि इस मामले में बाकि आरोपियों को लेकर जांच भी की जा रही है और जल्द ही सभी को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
17 दिन तड़पती रही युवती
वहीँ इस दौरान पीड़ित परिवार ने गुलफिश के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब गुलफिशा ने दहेज लाने से मना कर दिया तो उसके ससुराल वालों ने उसे जबरन तेजाब पिला दिया। आपको बता दें, यह घटना 11 अगस्त की बताई जा रही है, जिसके बाद गुलफिशा को गंभीर हालत में अस्पताल में पहुँचाया गया। वहीँ 17 दिन के इलाज के बाद गुलफिशा की जान चली गई।
जानिए क्या बोलै पीड़िता का पिता
वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुलिस को दी गई शिकायत में मृतका के पिता ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। क्रूरता की सारी हदें तब पार हो गईं जब आरोपी पति ने उसे जबरन तेजाब पिला दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ 17 दिनों तक उसका इलाज चला, लेकिन आखिरकार उसकी मौत हो गई।
Rudram 4: DRDO की यह हाइपरसोनिक मिसाइल दुश्मन पर बरसाएगी कहर, खासियत जानकर छूट जाएंगे पसीने