Home > Chunav > बिहार विधानसभा चुनाव > Tejashwi Yadav को भेजा गया तीसरा नोटिस, दो दिन के अंदर जमा करना होगा वोटर आईडी

Tejashwi Yadav को भेजा गया तीसरा नोटिस, दो दिन के अंदर जमा करना होगा वोटर आईडी

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव को दो वोटर ID मामले में चुनाव आयोग का तीसरा नोटिस, EPIC नंबर विवाद पर 8 अगस्त तक जवाब मांगा गया। कार्रवाई की आशंका बढ़ी।

By: Shivani Singh | Published: August 6, 2025 9:34:41 PM IST



Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने फिर से नोटिस भेजा है, जिसमें उनके दूसरे EPIC नंबर (RAB2916120) से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं। आयोग ने साफ निर्देश दिया है कि वे 8 अगस्त दोपहर तक सभी ज़रूरी दस्तावेज जमा कराएं। इससे पहले भी इस मामले में दो नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तूफान

तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड का मामला बिहार की राजनीति में बड़ी चर्चा का विषय बन चुका है। यह विवाद ऐसे समय में उठा है जब राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। भाजपा और जदयू ने तेजस्वी पर दो EPIC नंबर रखने का आरोप लगाते हुए इसे गैरकानूनी करार दिया है।

तेजस्वी का पलटवार, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वे चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब जरूर देंगे, लेकिन आयोग को भी उनकी शिकायतों का जवाब देना होगा। उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों, फर्जी नामों और कुछ समुदायों के नाम हटाए जाने की शिकायत की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पारदर्शिता नहीं हुई तो RJD सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी।

Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में मचेगा नया बवंडर? किन पार्टियों के पास कितनी थीं सीटें जिनके साथ तेज प्रताप ने किया गठबंधन?

RJD का समर्थन, विपक्ष का हमला

राष्ट्रीय जनता दल ने अपने नेता का बचाव करते हुए कहा कि तेजस्वी के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। दूसरी ओर भाजपा और जदयू ने चुनाव आयोग की कार्रवाई का समर्थन करते हुए तेजस्वी पर कानूनी उल्लंघन का आरोप लगाया है।

आचार संहिता उल्लंघन का भी नोटिस

तेजस्वी यादव पर एक और आरोप लगा है जिसमें उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान एक जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का दोषी बताया गया है। इस मामले में भी चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, और चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

EPIC नंबरों को लेकर सस्पेंस बरकरार

तेजस्वी ने दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, लेकिन आयोग ने यह स्पष्ट किया कि उनका असली EPIC नंबर RAB0456228 है। सवाल यह उठ रहा है कि RAB2916120 नंबर कहां से आया? आयोग ने इस नंबर से जुड़े सभी दस्तावेजों की मांग की है और मामले की जांच जारी है।

तेजस्वी यादव को लेकर उठे EPIC नंबर विवाद ने बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है। चुनाव आयोग की ओर से की गई कार्रवाई से यह साफ है कि मामला गंभीर है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी यादव आयोग को क्या जवाब देते हैं और यह विवाद आगामी चुनावों पर क्या असर डालता है।

Pappu Yadav बोले- मन करता है राजनीति छोड़ दूं… क्या कांग्रेस अब पीछा छुड़ाना चाहती है?

Advertisement