Home > देश > उत्तराखंड पर दुबारा आई आफत! अब बचने का नहीं कोई रास्ता, धराली के बाद भटवाड़ी…रेस्क्यू टीमों ने भी खड़े किए हाथ

उत्तराखंड पर दुबारा आई आफत! अब बचने का नहीं कोई रास्ता, धराली के बाद भटवाड़ी…रेस्क्यू टीमों ने भी खड़े किए हाथ

Uttarkashi Cloud Burst: जहाँ एक तरफ धराली में बादल फटने से सब कुछ बर्बाद हो गया। वहीँ अब उत्तरकाशी से ऋषिकेश तक रात भर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, बचाव दल लगातार धराली पहुँच रहे हैं।

By: Heena Khan | Published: August 6, 2025 10:51:12 AM IST



Uttarkashi Cloud Burst: जहाँ एक तरफ धराली में बादल फटने से सब कुछ बर्बाद हो गया। वहीँ अब उत्तरकाशी से ऋषिकेश तक रात भर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, बचाव दल लगातार धराली पहुँच रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान, उत्तरकाशी से 20 किलोमीटर पहले नालू पानी में पहाड़ से मलबा सड़क पर आ गया । वहीँ यह पूरा रास्ता भी तहस-नहस हो गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ से लेकर आईटीबीपी भी आगे नहीं बढ़ पा रहे। उत्तराखंड में रात से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, कई जगहों के लिए अब तेज बारिश वाला रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बह गई सड़क 

मौसम विभाग ने जिन जगहों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, उनमें हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर ज़िले शामिल हैं। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तरकाशी से भटवारी जाने वाला सभी रस्तव पूरी तरह से बर्बाद हो गए। वहीँ कई रास्ते और रोड ऐसे हैं जिनपर खतरा मंडरा रहा है। कभी भी संपर्क टूट सकता है। आईटीबीपी और एम्बुलेंस की गाड़ियाँ रुक गई हैं। भटवारी यहाँ से 12 किलोमीटर दूर है। खबर आ रही है कि भटवारी में लगभग 150 मीटर सड़क बह गई है, जिससे रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है।

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में नहीं फटा कोई बादल-वादल ? देहरादून मौसम विभाग ने बताई बाढ़ आने की असली वजह, दिल्ली भेजी गई भयंकर रिपोर्ट

नहीं बचा पा रहीं रेस्क्यू टीम 

धराली में आई आपदा के बाद मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। बचाव दल अभी घटना स्थल पर नहीं पहुँच पा रहा है। हालाँकि कुछ टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। लेकिन भूस्खलन और सड़कें धँसी होने के कारण कई टीमें रास्ते में ही फँसी हुई हैं। वहीं, रेस्क्यू के लिए धराली आ रहे आईटीबीपी के जवान भी मनेरी के पास फँसे हुए हैं। आगे सड़क पर बड़ी-बड़ी दरारें हैं जो कभी भी बह सकती हैं।

Advertisement