Movies-Web Series Releases: सिनेमा में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को नई फिल्मों का इंतजार हमेशा ही रहता है। तो ये महीने ऐसे लोगों के लिए बहुत ही धमाकेदार साबित होने वाला है। जी हां, अगस्त महीने में सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मजेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। तो वहीं, कुछ फिल्मों के सीक्वल और सीरीज के अगले सीजन स्ट्रीम होने वाले हैं। खासकर ये वीकेंड तो एंटरटेनमेंट से भरपूर सीबित होगा।
1- सालाकार
मौनी रॉय की इस थ्रिलर वेब सीरीज़ में एक भारतीय जासूस की गुप्त ज़िंदगी और देशभक्ति का अनोखा संगम दिखाया गया है। 15 अगस्त को JioCinema पर रिलीज़ हो रही है। ये 8 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है
2- कौन बनेगा करोड़पति 17
अमिताभ बच्चन के साथ ‘केबीसी’ का 17वां सीज़न नई उम्मीदों और बड़े बदलावों के साथ लौट रहा है। इस बार गेम फॉर्मेट में कुछ नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। ये 11 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है।
3- सारे जहां से अच्छा
ये फिल्म भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी एक अनसुनी कहानी को दर्शाती है। देशभक्ति और इमोशनल ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है। ये सीरीज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
4- मां
15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही ये हॉरर-मिथोलॉजी फिल्म एक मां की शक्ति और उसके रहस्यमयी रूपों को उजागर करती है। इसमें धर्म और डर दोनों का गहरा असर है।
5- वेंस्डे सीजन 2
नेटफ्लिक्स की सुपरहिट डार्क कॉमेडी सीरीज़ ‘Wednesday’ का दूसरा सीज़न और भी ज़्यादा ट्विस्ट्स और मिस्ट्री के साथ लौट रहा है। ये सीरीज 6 अगस्त को रिलीज होगी। एडम्स फैमिली की इस बेटी की जासूसी अब और दिलचस्प होने वाली है।