Home > देश > गोलियों के आतंक से दहल उठी दिल्ली, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को तड़पा-तड़पाकर मार डाला

गोलियों के आतंक से दहल उठी दिल्ली, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को तड़पा-तड़पाकर मार डाला

Delhi Crime News: सोमवार शाम को मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में द्वारका मोड़ के पास मेन नजफगढ़ रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अब जानकारी सामने आ रही है कि, युवक की मौत हो गई है।

By: Sohail Rahman | Published: August 5, 2025 8:40:19 AM IST



Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका मोड़ के पास अपराध का खौफ देखने को मिला, जहां बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमे एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, सोमवार शाम को मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में द्वारका मोड़ के पास मेन नजफगढ़ रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अब जानकारी सामने आ रही है कि युवक की मौत हो गई है। 

बदमाशों ने मौके पर करीब डेढ़ दर्जन राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से पांच गोलियां युवक को लगीं। जब बदमाश फायरिंग कर रहे थे, तो आसपास मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बदमाशों के निशाने पर आए युवक को पांच गोलियां लगीं। घायल युवक की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के कबूलपुर घिटोली गांव निवासी मोहित के रूप में हुई है।

युवक की हालत गंभीर

घटना के बाद बदमाशों ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन जाम के कारण वे अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग गए। घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अब उनके निधन की खबर सामने आ रही है।

Jammu Kashmir Statehood: 5 अगस्त को होने वाला है कुछ बड़ा? जम्मू कश्मीर को लेकर दिल्ली में हलचल तेज, PM Modi और अमित शाह ने…

द्वारका जिला उपायुक्त ने क्या कहा?

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6.23 बजे मोहन गार्डन थाना पुलिस को तारक अस्पताल से एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई। जहां पता चला कि द्वारका मोड़ के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोहित को गोली मार दी। उसे करीब पांच गोलियां लगीं। गोली मारने के बाद बदमाशों ने बाइक से भागने की कोशिश की, लेकिन जाम लगा होने के कारण वे बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। मोहित की हालत बिगड़ने पर उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बदमाशों की बाइक जब्त कर ली। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। जिन्होंने वहां से सबूत जुटाए। टीम को वहां से कई खोखे मिले हैं। जांच में पता चला कि मोहित पर पहले से ही एक हत्या समेत दो मामले दर्ज हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस गैंगवार की घटना से इनकार नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि घायल मोहित रोहतक के किसी गैंग से जुड़ा है। पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।

100 रुपए नहीं लौटाया तो… रेशमा की गर्दन पर ताबड़तोड़ चाकूओं से किया वार, कमाठीपुरा की बदनाम गली की भयावह कहानी सुन रो देंगे आप

Advertisement