Delhi Crime News: दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहाँ एक पत्नी ने आशिकी के चक्कर में अपने पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। जी हाँ दिल्ली के अलीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। दरअसल,सोनिया को 15 साल की उम्र में प्रीतम से प्यार हो गया था। बाद में दोनों ने अपने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर शादी रचा ली थी। इजिसके बाद उनके 3 बच्चे हुए, जिनमें एक 16 साल का लड़का और दो बेटियाँ हैं।
इस तरह रची हत्या की साजिश
वहीँ शादी के 17 साल बाद सोनिया किसी और के प्यार में पागल हो गई। सोनिया के प्रेमी, 28 वर्षीय रोहित का आपराधिक रिकॉर्ड है। वो टैक्सी चलाने का काम करता था। इसके बाद भी, उसने सोनिया के साथ अपने अवैध संबंध बनाए। दोनों शादी करना चाहते थे। इसी वजह से दोनों ने प्रीतम को खत्म करने की साजिश रची। वहीँ पुलिस ने जानकारी दी कि मामले का एक और आरोपी विजय फरार है। विजय, सोनिया का देवर है और उसने 50,000 रुपये की सुपारी लेकर प्रीतम की हत्या की थी। हत्या के बाद, विजय ने इंस्टाग्राम पर सोनिया को प्रीतम के शव का वीडियो और फोटो भेजकर रकम की मांग की थी। इसके बाद सोनिया ने अपने पति का ऑटो बेचकर उसे बाकी रकम चुकाई।
गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज
वहीँ फिर हत्यारिन सोनिया ने 20 जुलाई को अलीपुर थाने में प्रीतम की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। शिकायत में उसने जानकारी दी कि उसका पति बाहर गया था और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को गुमशुदगी माना। वहीँ फिर जांच करने के बाद पुलिस टीम को प्रीतम से जुड़ा एक मोबाइल नंबर मिला जो सोनीपत में इस्तेमाल हो रहा था। इससे टीम रोहित तक पहुँची। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में रोहित ने शुरुआत में गुमराह किया। हालाँकि, बाद में उसने सारा सच बता दिया।