IND VS ENG 5th TEST: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच के सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारत 2-1 से पीछे है। अगर भारत यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है जिसकी संभावना कम है तो वो सारीज में 2-2 से बराबरी कर लेगी। वहीं अगर इंग्लैंड इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब हो जाएगी। इसी बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के दौरान, खासकर पाँचवें और अंतिम मैच के दौरान उन्हें विराट कोहली की कितनी याद आ रही है।
थरूर ने कोहली के शानदार खेल और क्रिकेटर के लिए जुनून की ओर इशारा करते हुए ये कह रहे थे कि इस मैच में कोहली की मौजूदगी भारत के लिए कितना बड़ा बदलाव ला सकती थी।
थरूर ने क्या कहा ?
शशि थरूर की पोस्ट में लिखा कि “मुझे इस सीरीज़ के दौरान कई बार @imVkohli की कमी महसूस हुई, लेकिन इस टेस्ट मैच जितनी कभी नहीं। उनका धैर्य और तीव्रता, मैदान में उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति, और उनकी शानदार बल्लेबाज़ी, शायद एक अलग नतीजा दे सकती थी। क्या अब उनके संन्यास की घोषणा करने में बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी ज़रूरत है!”।
I’ve been missing @imVkohli a few times during this series, but never as much as in this Test match. His grit and intensity, his inspirational presence in the field, not to mention his abundant batting skills, might have led to a different outcome. Is it too late to call him out…
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 3, 2025
खूबसूरत महिला होस्ट पर फिदा हुआ WCL का मालिक, LIVE इंटरव्यू पर कर दी ऐसी डिमांड, Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
मई में कोहली ने लिया संन्यास
बता दें कोहली ने इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। कोहली को टेस्ट मैच में उनके शानदार योगदान के लिए उन्हे काफी सराहना मिलती है। 12 मई को कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था “सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बेहद निजी एहसास होता है। वो शांत परिश्रम, लंबे दिन, वो छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “इस प्रारूप से दूर जाना आसान नहीं है लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है। मैं कृतज्ञता से भरा दिल लेकर जा रहा हूँ खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान महसूस कराया।”
विराट कोहली ने अपने संदेश के अंत में कहा “मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराते हुए देखूँगा।” उन्होंने पोस्ट को 269 के साथ समाप्त किया। यह वह संख्या है जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 269वें खिलाड़ी के रूप में उनकी जगह को चिह्नित करती है।