Home > विदेश > Israel News: अरब के सबसे सुरक्षित देश पर बरसेंगे बम! इजरायल की चेतावनी के बाद मची सनसनी

Israel News: अरब के सबसे सुरक्षित देश पर बरसेंगे बम! इजरायल की चेतावनी के बाद मची सनसनी

UAE Terror Alert: इजराइल ने अरब जगत के सबसे सुरक्षित देश संयुक्त अरब अमीरात को लेकर ऐसी चेतावनी दी है जिसने अचानक सनसनी मचा दी। दरअसल इजराइल ने बताया कि इस देश में आतंकवादी हमले हो सकते हैं।

By: Deepak Vikal | Published: August 1, 2025 4:51:46 PM IST



Israel News: इजराइल ने अरब जगत के सबसे सुरक्षित देश संयुक्त अरब अमीरात को लेकर ऐसी चेतावनी दी है जिसने अचानक सनसनी मचा दी। दरअसल इजराइल ने बताया कि इस देश में आतंकवादी हमले हो सकते हैं। इजराइल का कहना है कि ईरान के साथ युद्ध के बाद, यूएई में रहने वाले उसके लोग खतरे में हैं। ईरान समर्थित आतंकवादी समूह वहाँ ताबड़तोड़ हमले करके उनके लोगों को नुकसान पहुँचा सकते हैं। इज़राइल ने अपने लोगों को वहाँ न जाने और जो लोग गए हैं, उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

अल जजीरा के अनुसार, इज़राइल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने अपने एक आदेश में कहा है कि आतंकवादी हताश होकर यूएई पर हमला कर सकते हैं। इससे यूएई में रहने वाले यहूदी समुदाय को सबसे ज़्यादा नुकसान हो सकता है।

इजराइल ने अपने आदेश में क्या कहा है?

इजराइल ने अपने आदेश में कहा है कि पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए, हम अपने नागरिकों से यूएई की यात्रा न करने की अपील करना चाहते हैं। आदेश में आगे कहा गया है कि ईरान समर्थित समूह ऑपरेशन राइजिंग लायन और गाजा में हुए हमले से हताश हैं। वे यूएई में आपको आसानी से निशाना बना सकते हैं।

इज़राइल सुरक्षा परिषद के अनुसार, ईरान समर्थित समूह छुट्टियों का इंतज़ार कर रहे हैं। जैसे ही यहूदी छुट्टियों के लिए यूएई जाएँगे, उन पर हमला किया जाएगा। हालांकि यूएई या ईरान ने इस पर  कोई बयान नहीं दिया है। 

मौत का झूला! ग्रीन पार्क के मेले में मची ऐसी तबाही, खून में लथपथ हुए 23 मासूम लोग…वीडियो में दिखा मौत का मंजर

बड़ा सवाल – यूएई के यहूदी रडार पर क्यों हैं?

अमेरिका के कहने पर संयुक्त अरब अमीरात ने वर्ष 2020 में अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर हस्ताक्षर होने से यूएई और इज़राइल के बीच संबंध सामान्य हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, यूएई में लगभग 10 हज़ार यहूदी रहते हैं। वहीं, हर साल लगभग 2 लाख यहूदी यूएई घूमने जाते हैं।

अरब देशों में यूएई ही एकमात्र ऐसा देश है जहाँ इज़राइल के बाद सबसे ज़्यादा यहूदी रहते हैं। इज़राइल में यहूदियों को निशाना बनाना आसान नहीं है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ईरान समर्थित चरमपंथी यूएई में यहूदियों को आसानी से निशाना बना सकते हैं।

1 अगस्त से नहीं लागू किया जाएगा भारत पर 25% टैरिफ, ट्रंप ने बदल दिया अपना प्लान, सुन दंग रह गए दुनिया भर के देश

Advertisement