Home > खेल > IND VS ENG: ओवल की पिच को लेकर अंग्रेजों पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, सुनकर उड़ जाएगी इंग्लैड के गेंदबाजों की नींद!

IND VS ENG: ओवल की पिच को लेकर अंग्रेजों पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, सुनकर उड़ जाएगी इंग्लैड के गेंदबाजों की नींद!

Oval Pitch: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट में पहले दिन चर्चा का केंद्र भी ओवल की हरी पिच और  इंग्लैंड की गेंदबाज़ी रही। जिसे लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।

By: Deepak Vikal | Published: August 1, 2025 3:32:42 PM IST



Sunil Gavaskar: भारत-इंग्लैंड के बीच पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज़ अपने निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। ओवल में खेले जा रहे पाँचवें टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश का मौसम खलल डालता रहा। बदल छाए रहने के चलते पिच से मिल रही मदद और लगातार विकेट गिरने के बीच टीम इंडिया ने जमकर संघर्ष किया और 204/6 का स्कोर बनाया है। पहले दिन चर्चा का केंद्र भी ओवल की हरी पिच और  इंग्लैंड की गेंदबाज़ी रही। जिसे लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।

गावस्कर ने इंग्लैंड की गेंदबाज़ी पर साधा निशाना

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने साफ़ तौर पर कहा कि इंग्लैंड के पास संतुलित या प्रभावी गेंदबाज़ी आक्रमण नहीं है, और इसीलिए टीम ने हरी और सीम मूवमेंट देने वाली पिच तैयार की है। उन्होंने कहा, ‘जब इंग्लैंड के पास स्टोक्स, आर्चर और ब्रायडन कार्स जैसे विकेट लेने वाले गेंदबाज़ नहीं हैं, तो टीम किससे विकेट की उम्मीद करेगी? इसलिए ऐसी पिच बनाई गई है जो  टंग और दूसरे गेंदबाज़ों की मदद कर सके।’ गावस्कर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इंग्लैंड के कई प्रमुख खिलाड़ी टीम से बाहर हैं।

पिच और मौसम की कसौटी

ओवल की हरी पिच और बादलों से भरा आसमान गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। डेब्यूटेंट गस एटकिंसन ने दो अहम विकेट लिए और टंग और ओवरटन को भी सीम मूवमेंट से मदद मिली, हालाँकि उनका प्रदर्शन संतुलित नहीं रहा। इस बीच, इंग्लैंड के एक और प्रमुख गेंदबाज क्रिस वोक्स भी क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गये।

कौन हैं Khalid Jameel ? नियुक्त किया गया भारतीय फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच, 2012 के बाद ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय

पिच बनी बहस का विषय

ओवल की हरी पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिली, और गावस्कर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनके अनुसार, यह पिच इंग्लैंड की रणनीति का हिस्सा है ताकि कम अनुभवी गेंदबाज़ों को थोड़ी राहत मिल सके। उन्होंने इसे विपक्षी टीम की रणनीतिक कमज़ोरी बताकर निशाना साधा है।

WCL 2025 Final:  बल्ले नहीं इस चीज से एबी डिविलियर्स ने किया ऐसा कमाल, सिधे फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, वायरल हो रहा है वीडियो

Advertisement