Home > मनोरंजन > आग लगा दी आग! Aisha Sharma ने शेयर की ऐसी Mirror Pic…फुक गया इंस्टाग्राम का वॉल्ट

आग लगा दी आग! Aisha Sharma ने शेयर की ऐसी Mirror Pic…फुक गया इंस्टाग्राम का वॉल्ट

Aisha Sharma: आयशा शर्मा की फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है और वो फिटनेस की दीवानी हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी बोल्ड और स्टनिंग मिरर सेल्फी ने माहौल गर्म कर दिया है, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।

By: Heena Khan | Published: July 26, 2025 9:52:37 AM IST



Aisha Sharma: आयशा शर्मा की फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है और वो फिटनेस की दीवानी हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी बोल्ड और स्टनिंग मिरर सेल्फी ने माहौल गर्म कर दिया है, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। वहीँ एक्ट्रेस हमेशा सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें, आयशा शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो खिड़की के शीशे के सामने एक हॉट  पोज़ देती नज़र आ रही हैं। उन्होंने डेनिम स्कर्ट और काले रंग का ऑफ-शोल्डर टॉप पहना हुआ है। अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए वह बेहद सेक्सी लग रही हैं।

आयशा ने शेयर की हॉट पिक 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आयशा ने लेटेस्ट क्लीवेज दिखाते हुए एक बोल्ड लुक में पिछ शेयर कर हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर शेयर की गई इस तस्वीर में आयशा ने डीप-कट ब्लैक आउटफिट पहना है, जिसे मिनिमल एक्सेसरीज़ और बोल्ड मेकअप ने और भी सवार दिया है। यह तस्वीर तेज़ी से वायरल हो गई। वह सेल्फी के लिए पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं और उन्होंने कैज़ुअल लुक में अपनी क्लीवेज दिखाई है।

देश से बड़ा कुछ नहीं! हाथ गवांने के बाद भी पाक सेना को दिखाया जहन्नुम का नजारा, कारगिल युद्ध में ऐसे सीना तान खड़े रहे ‘मोहम्मद असद’

तस्वीर देखते ही दीवाने हुए लोग 

आयशा शर्मा ने एक बेहद हॉट पिक शेयर करके माहौल को और भी गर्म कर दिया है, जिसमें वो आईने के सामने पोज़ देती नज़र आ रही हैं। उन्होंने क्रीम रंग का हॉल्टर ब्रालेट और थाई-हाई स्लिट स्कर्ट पहना है जो उनको अलग ही ग्लैम लुक दे रही है। इस आउटफिट में एक ट्विस्टेड क्रॉस-फ्रंट डिज़ाइन है, जो इसे और भी ज्यादा निखार देता है। वहीँ अब इनके फैंस इन पर भर-भरकर कमैंट्स कर रहे हैं। 

aisha sharma

Advertisement