Home > लाइफस्टाइल > खूबसूरती छीन रहे हैं Dark Circles, चेहरे पर दिखते हैं बेहद भद्दे, करें ये 5 उपाये हो सकता है असर

खूबसूरती छीन रहे हैं Dark Circles, चेहरे पर दिखते हैं बेहद भद्दे, करें ये 5 उपाये हो सकता है असर

How To Remove Dark Circles:  घंटों लैपटॉप और मोबाइल पर काम लगे रहते हैं इसके अलावा, ऑफिस की डेडलाइन्‍स, बढ़ता स्‍ट्रेस, कम नींद लेना, दूषित वातावरण और खुद का ख्‍याल नहीं रखना जैसी इन सारी चीजों का असर हमारी सेहत पर पड़ता है और आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circles Causes) हमारे चेहरे पर नजर आने लगते हैं, जो बेहद बुरे और भद्दे लगते हैं। आखों के काले घेरो को कम करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकता है।

By: chhaya sharma | Published: July 26, 2025 12:12:04 AM IST



How To Remove Dark Circles: दिन पर दिन बिगड़ती लाइफस्‍टाइल का सबसे पहला असर हमारी सेहत और चेहरे पर पड़ता हैं, जिससे सेहत खराब होने लगती है और चहरे की खूबसूरती छीन जाती, जिसे देख हर कोई ठोकता है। दरअसल, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हेल्‍दी खाना खाने से चूक जाते है और घंटों लैपटॉप और मोबाइल पर काम लगे रहते हैं इसके अलावा, ऑफिस की डेडलाइन्‍स, बढ़ता स्‍ट्रेस, कम नींद लेना, दूषित वातावरण और खुद का ख्‍याल नहीं रखना जैसी इन सारी चीजों का असर हमारी सेहत पर पड़ता है और आंखों के नीचे काले घेरे (Dark Circles Causes) हमारे चेहरे पर नजर आने लगते हैं, जो बेहद बुरे और भद्दे लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने आंखों के नीचे हो रहे काले गंदे धब्बों को हटाना चाहते हैं, तो आप इन कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं और डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं।

तो चलिए जानते है आंखों के नीचे काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए कौन से घरेलू नुस्खों (Dark Circles Home Remedy) को आजमा सकता है। 

1. ग्रीन टी बैग-  आंखों के नीचे हो रहे काले गंदे धब्बों को कम करने के लिए ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है, ऐसे में आप एक पैन लें और उसमें पानी को गर्म करके ग्रीन टी बाग डालें। इसके बाद ग्रीन टी को पानी से निकाल कर फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दें और जब बैग ठंडा हो जाए तो पर आंखों पर रखें। ऐसा करने से डार्क सर्कल्स हल्के होने लगेंगे।

2. दही और हल्दी- डार्क सर्कल को कम करने के लिए आप दही और हल्दी का यूज कर सकते हैं।  एक कटोरी में चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच दही को मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं। इस लेप को लगाते वक्त ध्यान रहे कि यह आपकी आंखों में ना जाए। अब कुछ समय बाद अपनी आंखों को साफ पानी से धो लें। 

3. एलोवेरा जेल- आखों के गंदे काले घेरे को कम करने के लिए एलोवेरा जेल अच्छा माना जा सकता है। एलोवेरा जेल को 10 से 15 मिनट तकआखों के निचे और फिर पानी से धो दें। अगर दिन में आप दो से तीन बार ऐसा करते है, तो 2 दिन के अंदर ही आपको इसका असर देखने को मिल सकता है। 

4. कोल्ड कम्प्रेस- आंखों पर सूजन आने से भी डार्क सर्कल हो सकता है (Dark Circles Causes), ऐसे में आप  कोल्ड कम्प्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसकी मदद से किसी तरह के दर्द और सूजन को कम किया जा सकता है। ये उन लोगों के लिए सही रहती है जिन्हें ड्राई आई की समस्या है। इसके अलावा ठंडी चम्मच लगाना भी असरदार होता है। 

5 आई जेल या आई मास्क-  आखों के निचे काले घेरे होने का सबसे बड़ा कारण (Dark Circles Reasons) कंप्यूटर और लैपटॉप और फोन ज्यादा चलाना है, ऐसे में बाजार में मिलने वाले आई जेल या आई मास्क का यूज करना अच्छा हो सकता है। यह हाइड्रेटिंग मास्क आंखों को राहत पहुंचाने का काम कर सकते हैं। इन्हें पहनकर आपको कुछ देर ऐसे ही रुकना पड़ता है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

Advertisement