Rishabh Pant injury: चौथे टेस्ट में टीम के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ‘रिटायर हर्ट’ होने के बाद ऋषभ पंत चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गये। पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई थी, उस समय वह 48 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे थे। चोट के बाद में उन्हें एम्बुलेंस जैसी गाड़ी में मैदान से बाहर ले जाया गया। ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 6 हफ़्ते आराम करने की सलाह दी है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऋषभ पंत के पैर में लगी चोट के बाद टेस्ट क्रिकेट के नियमों में बदलाव की माँग की, जबकि इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक इससे सहमत नहीं थे। माइकल वॉन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण चोट अब टेस्ट मैच को असंतुलित कर देगी।
10 खिलाड़ियों से खेलेगा भारत
वॉन ने टेस्ट मैच स्पेशल में कहा, ‘मुझे यह बात पसंद नहीं आ रही है कि मैच के चार दिन बाकी हैं और इस शानदार सीरीज़ के अगले चार दिन 10 बनाम 11 खिलाड़ियों के बीच खेले जाएँगे।’ उन्होंने सुझाव दिया कि चोट लगने की स्थिति में खिलाड़ी को बदलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
Fingers crossed for our X-factor 🤞
Speedy recovery, Rishabh!#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/ZHfyMvMfNx
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 23, 2025
वॉन ने आगे कहा, ‘जब सिर में चोट लगने पर सब्स्टिट्यूट की अनुमति दी गई थी, तब भी मैं यही कह रहा था कि पहली पारी में किसी भी स्पष्ट चोट के मामले में सब्स्टिट्यूट की अनुमति क्यों नहीं दी जानी चाहिए।’
सब्स्टिट्यूट के मामले में उन्होंने कहा, ‘अगर यह दूसरी पारी में होता है, तो टीमें नियमों का दुरुपयोग कर सकती हैं। लेकिन अगर चोट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है – जैसे किसी का हाथ या पैर टूट गया है या मांसपेशियों में गंभीर खिंचाव है… तो यह स्पष्ट है कि खिलाड़ी आगे नहीं खेल सकता। ऐसी स्थिति में, सब्स्टिट्यूट की अनुमति दी जानी चाहिए।’
एलिस्टर कुक ने उठाए सवाल
दूसरी ओर, एलिस्टर कुक ने इस सुझाव पर सवाल उठाया। उन्होंने एक काल्पनिक उदाहरण देते हुए इसे आगे रखा, ‘मैं अभी यह तय नहीं कर पा रहा हूँ कि क्या सही है। लेकिन मान लीजिए पंत को दर्द हो रहा है और वह बाहर चले जाते हैं। बाद में स्कैन में कुछ नहीं दिखा – बस एक मामूली सी चोट है। तो क्या उन्हें दोबारा खेलना चाहिए?
Should Test cricket introduce substitutions?
Rishabh Pant’s injury has prompted some fierce debate on the TMS podcast 🗣 🤔#BBCCricket #ENGvIND pic.twitter.com/1jfAbpRs6y
— Test Match Special (@bbctms) July 23, 2025
कुक ने कहा, ‘अगर पैर टूटा होता, तो अलग बात होती… लेकिन कभी-कभी किसी को गेंद लग जाती है, हाथ हिलता नहीं और बहुत दर्द होता है। लेकिन असल में सिर्फ़ सूजन होती है। तो क्या सिर्फ़ दर्द के आधार पर उसे भी बदला जा सकता है, भले ही चोट गंभीर न हो?’
एशिया कप 2025 के लिए भारत आएगी पाकिस्तान टीम ? BCCI ने उठाया ऐसा कदम, सुन दंग रह गए क्रिकेट फैंस