Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन सियासी पारा चढ़ गया है। सभी दल और नेता अपनी-अपनी जीत के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी को बड़ा अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है, अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया तो महुआ से राजद हार जाएगी। तेज प्रताप यादव ने कहा, मैं महुआ से ही चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने ये बातें एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तेज प्रताप यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। वैशाली जिले के महुआ में उनकी सक्रियता बढ़ गई है। हाल ही में उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका वादा महुआ में मेडिकल कॉलेज बनाने का था, जो पूरा हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने की भी बात कही थी।
Air India के विमान में लगी आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद हुआ हादसा, बाल-बाल बचे पैसेंजर
जनता की मांग होगी तो फिर मैदान में उतरेंगे
महुआ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के दौरे पर तेज प्रताप यादव ने कहा था, अगर जनता की मांग होगी तो फिर मैदान में उतरेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी वहाँ मौजूद थे। तेज प्रताप की गाड़ी और कार्यकर्ताओं के झंडों पर ‘टीम तेज प्रताप यादव’ का लोगो लगा था।
तेज प्रताप के समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी
इसके साथ ही तेज प्रताप यादव के समर्थकों ने नारे भी लगाए। ‘महुआ का विधायक कैसा हो, तेज प्रताप जैसा’, समर्थकों ने इस नारे से सियासी माहौल बना दिया। इसके बाद बिहार की राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और आज तेज प्रताप ने अपने इरादे सार्वजनिक कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो महुआ में राजद हार जाएगी।
विधानसभा में अलग अंदाज में दिखे तेज प्रताप
इसके अलावा, मंगलवार को बिहार विधानसभा में तेज प्रताप अलग अंदाज में दिखे। पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव मंगलवार को पहली बार विधानसभा पहुँचे। उन्होंने सफ़ेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। जबकि राजद नेता मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में काले कपड़े पहनकर गए थे। इस बारे में पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कहा, “मैं हमेशा ऐसे ही कपड़े पहनता हूँ। मैं सादा जीवन, उच्च विचार में विश्वास रखता हूँ। मैं सिर्फ़ शनिवार को ही काला कपड़ा पहनता हूँ।”