Home > भोजपुरी > Bhojpuri Movie ‘वीर वधू’ की शुटिंग हुई शुरु! चांदनी सिंह का जलवा देखने के लिए बेताब हुए फैंस

Bhojpuri Movie ‘वीर वधू’ की शुटिंग हुई शुरु! चांदनी सिंह का जलवा देखने के लिए बेताब हुए फैंस

Upcoming Bhojpuri Movie: भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह जिन्हें  यूट्यूब क्वीन के नाम से भी जाना जाता हैं, वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वीर वधू’ काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इस फिल्म की शुटिंग ग बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी उत्तर प्रदेश में शुरू कर दी है।

By: chhaya sharma | Published: July 22, 2025 6:57:54 PM IST



Upcoming Bhojpuri Movie: भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह जिन्हें  यूट्यूब क्वीन के नाम से भी जाना जाता हैं, वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वीर वधू’ काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इस फिल्म की शुटिंग ग बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी उत्तर प्रदेश में शुरू कर दी है। इस फिल्म ‘वीर वधू’ का निर्देशक गया कुमार कर रहे हैं और यह फिल्म  पारिवारिक ताने बाने से बुनी एक महिला प्रधान पर आधारित है। 

किस तरह की कहानी पर आधारित है फिल्म ‘वीर वधू’

फिल्म निर्माता गया कुमार की फिल्म ‘वीर वधू’ की फिल्म में  पारिवारिक भावनाएं और सामाजिक संदेश को गहराई से बताया जायेगा और इस फिल्म में भोजपुरी संस्कृति और संस्कारों को प्रेजेंट किया जायेगा।  फिल्म ‘वीर वधू’ को हर वर्ग और उम्र के दर्शकों द्वारा देखा जा सकता हैं। ऐसे में दर्शकों को बेहद को इस फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतेजार है। फिल्म की शूटिंग की अनाउंसमेंट की खबर सुनने के बाद फैंस और भी ज्यादा एक्साइट हो गए हैं।

Bhojpuri Movie ‘वीर वधू’ की शुटिंग हुई शुरु! चांदनी सिंह का जलवा देखने के लिए बेताब हुए फैंस

 शिवोहम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है फिल्म

बता दें कि इस फिल्म ‘वीर वधू’   निर्माण निभा फिल्म्स मगध बिहार व शिवोहम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया जायेगा और इस फिल्म ‘वीर वधू’ का निर्देशन अभिषेक दुबे कर रहे है और बतौर निर्देशक यह उनकी दूसरी फिल्म है।

Advertisement