Donald Trump Barack Obama AI video: वैसे तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न अपने फ़ैसलों के साथ बल्कि अपने बयानों के लिए भी चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी। जिसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर मुख्य मीडिया तक में जोर-शोर से हंगामा हुआ था। पर इस बार जो उन्होंने किया है उसमें सारी सीमाएं पार हो गई हैं। दरसल ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधा है। लेकिन यह निशाना बेहद अपमान जनक है। ट्रंप ने ओबामा को लेकर एक AI वीडियो शेयर किया है। इसमें ओबामा को हथकड़ी लगाकर नीचे गिराते हुए दिखाया गया है।
ट्रुथ पर AI से बना वीडियो शेयर किया
दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर AI से बना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ओबामा को ओवल ऑफिस के अंदर गिरफ़्तार होते हुए दिखाया गया है। FBI एजेंट ओबामा को हथकड़ी लगाकर नीचे गिराते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहाँ तक कि वीडियो में ओबामा को कॉलर से पकड़े हुए भी दिखाया गया है। ख़ास बात यह है कि इस वीडियो के बारे में कोई डिस्क्लेमर नहीं दिया गया है कि यह AI से बना वीडियो है।
वीडियो देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसके लिए डीपफेक का इस्तेमाल किया गया होगा। यह एक ऐसी तकनीक है जिससे AI से बने वीडियो असली जैसे लगते हैं। अब तक कई मशहूर हस्तियों के डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल किए जा चुके हैं।
🚨 JUST IN: President Trump posted an AI video of Barack Obama being ARRESTED by FBI and rotting in a prison cell
MAKE THIS A REALITY, @AGPamBondi! 🔥 pic.twitter.com/E72YOBpcrO
— Nick Sortor (@nicksortor) July 20, 2025
ट्रंप और एलन मस्क के बीच बहस क्यों शुरू हुई
ट्रंप सरकार ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ नाम का एक विधेयक पारित किया। इसमें कर कटौती, मेडिकेड और खाद्य सहायता में कटौती से जुड़े कई प्रावधान शामिल थे। एलन मस्क ने इस विधेयक को पागलपन बताया। इसे लेकर ट्रंप और मस्क के बीच खूब बहस हुई। ट्रंप ने इस विधेयक को अपनी नीतियों की जीत बताया, जबकि मस्क ने इसे सरकारी खर्च और भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया। इसके बाद मस्क ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी की भी घोषणा की। पहले एलन मस्क और ट्रंप के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन अब टकराव की स्थिति है।
हर तरफ लाश ही लाश, गाजा में मची ऐसी तबाही, मौत का मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान