Home > विदेश > Operation Sindoor: पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने ‘किराना हिल्स’ पर हुआ था अटैक! सैटेलाइट तस्वीरों से खुल गया मुनीर-शहबाज का झूठ

Operation Sindoor: पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने ‘किराना हिल्स’ पर हुआ था अटैक! सैटेलाइट तस्वीरों से खुल गया मुनीर-शहबाज का झूठ

Operation Sindoor: गूगल अर्थ की सैटेलाइट इमेज से पता चला है कि सरगोधा के किराना पहाड़ियों पर संभावित मिसाइल हमला हुआ था। सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट डेमियन साइमन ने जून 2025 में इन तस्वीरों को सार्वजनिक किया था। साइमन ने दावा किया था कि उन्होंने मई में गूगल अर्थ से एक्स पर ली गई तस्वीरों से हमले की पुष्टि की थी।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 20, 2025 3:33:51 PM IST



Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर Operation Sindoor के तहत एयरस्ट्राइक की थी। इसमें कई बड़े आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई।

इसके बाद बौखलाई पाक सेना ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिसकों भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इसके बाद पाक सेना को सबक सिखाने के लिए भारत की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें पड़ोसी देश को भारी नुकसान हुआ, जिससे अभी तक मुनीर की सेना उभर नहीं पाई है। 

ऑपरेशन सिंदूर के वक्त ये दावा भी किया गया था कि भारत की मिसाइलों ने किराना हिल्स को भी अपना निशाना बनाया था, लेकिन सेना के अधिकारियों ने इससे मना कर दिया था। बता दें कि किराना हिल्स वहीं जगह हैं जहां पर पाक सेना अपने परमाणु हथियार रखता है। लेकिन सामने आई सैटेलाइट तस्वीरों में बड़ा खुलासा हुआ है।  

किराना हिल्स पर हुआ हमला!

गूगल अर्थ की सैटेलाइट इमेज से पता चला है कि सरगोधा के किराना पहाड़ियों पर संभावित मिसाइल हमला हुआ था। सैटेलाइट इमेजरी एक्सपर्ट डेमियन साइमन ने जून 2025 में इन तस्वीरों को सार्वजनिक किया था। साइमन ने दावा किया था कि उन्होंने मई में गूगल अर्थ से एक्स पर ली गई तस्वीरों से हमले की पुष्टि की थी। हालाँकि, कार्रवाई के कुछ दिनों बाद, भारतीय वायु सेना ने स्पष्ट रूप से इनकार किया कि उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियार भंडार को निशाना नहीं बनाया था।

साइमन ने किराना हिल्स पर अटैक पर क्या कहा?

एक यूजर के सवाल का उत्तर देते हुए, साइमन ने कहा कि यह हमला भूमिगत सुरंगों पर केंद्रित नहीं था, बल्कि एक चेतावनी प्रतीत होती है जिससे संभवतः कोई गंभीर सैन्य क्षति नहीं हुई। यह टिप्पणी भारतीय सेना की आधिकारिक लाइन का समर्थन करती है, जिसमें कहा गया था कि किराना हिल्स को निशाना नहीं बनाया गया था। 

वहीं याद दिला दें कि पीसी के दौरान एक पत्रकार के प्रश्न का उत्तर देते हुए, एयर मार्शल ए.के. भारती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुस्कुराते हुए कहा था, “धन्यवाद… यह बताने के लिए कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं और हमने वहाँ हमला नहीं किया।”

जानकारी के लिए बता दें कि किराना हिल्स पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का एक बेहद सुरक्षित और रणनीतिक क्षेत्र माना जाता है। यहाँ भूमिगत सुरंगें, रडार स्टेशन और परमाणु परीक्षण से जुड़ी सुविधाएँ मौजूद हैं। 1980 के दशक में यहाँ सब-क्रिटिकल परमाणु परीक्षण किए गए थे।

2005 में एक्सीडेंट और 2025 में हुई मौत, सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस की कहानी सुन भर जाएगी आखें

एक-दो नहीं…13 लाख अफगानियों के साथ पाकिस्तान करने वाला है ये काम, पाक के इस ऐलान के बाद पूरी दुनिया में मचा हंगामा

Advertisement