Home > मनोरंजन > खानों का सूपड़ा हुआ साफ! बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara की आंधी…अहान पांडे की फिल्म हिट होते ही चंकी पांडे का सीना हुआ चोड़ा, इस तरीके से जताई खुशी

खानों का सूपड़ा हुआ साफ! बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara की आंधी…अहान पांडे की फिल्म हिट होते ही चंकी पांडे का सीना हुआ चोड़ा, इस तरीके से जताई खुशी

Saiyaara : चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे की सैयारा ने दो दिनों में जबरदस्त कमाई कर ली है। यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। लोगों को अहान पांडे की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। हर कोई बस इस फिल्म की चर्चा कर रहा है। वहीं अब चंकी पांडे ने अपने भतीजे को लेकर खुशी जाहिर की है।

By: Preeti Rajput | Published: July 20, 2025 12:58:45 PM IST



Saiyaara : अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। दो दिनों में फिल्म नें 45 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। हर तरफ सैयारा को लेकर काफी चर्चा चल रही है। अहान पांडे ने डेब्यू से अपने परिवार को खुश कर दिया है। वहीं चंकी पांडे ने भतीजे के सक्सेस के बाद खुशी जाहिर की है। 
 कॉपी निकली Saiyaara! इस कोरियन फिल्म से चुराया सारा का सारा प्लॉट? फिल्म हिट होते ही लोगों ने घेरा, मुश्किलों में फंसे Mohit Suri

चंकी पांडे ने जताई खुशी

दरअसल ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अनन्या, चंकी और अहान पांडे की एक तस्वीर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा कि-कपूर और खानों की इस दुनिया में पांडे आउट ऑफ सिलेबस आ गए हैं। यह बात बिल्कुल सच है मैं कोई मजाक नहीं कर रहा हूं। उनकी इस पोस्ट को चंकी पांडे ने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर री-पोस्ट किया है। उन्हें अपने भतीजे पर काफी गर्व हो रहा है। अब लोग भी पांडे परिवार को कपूर और खान परिवार से तुलना कर रहे हैं। 

Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara का तूफान, रिकॉर्ड तोड़ कमाई से उड़ाया गर्दा! दूसरे दिन ही ताबड़तोड़ कमाई से सबको पछाड़ा

दो दिन में तोड़े कई रिकोर्ड 

यूजर्स ने जोगिंदर टुटेजा के पोस्ट का सपोर्ट स्पोर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा-बहुत बढ़िया ☝️! बिलकुल सही! कपूर, खान, देवगन, देओल, सिन्हा, रोशन वगैरह, सबको मात दे दी है इसने। जानकारों का कहना है कि 2000 में आई ऋतिक रोशन की पहली फिल्म के बाद यह सबसे बड़ी और बेहतरीन डेब्यू फिल्म है। बता दें कि चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे की फिल्म सैयारा 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दो ही दिनों में कई बड़ी फिल्मों के रिकोर्ड तोड़ दिए हैं। 

  

Advertisement