Puja Banerjee-Kunal Verma : टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा इन दिनों खूब सुर्खियों में चल रहे हैं। एक्टर और उनके पति कुणाल ने कुछ हफ्ते पहले अपने फैंस को उनके साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी थी। इसके बाद निर्माता श्याम सुंदर डे ने उनके खिलाफ किडनैपिंग, चीटिंग और जबरन पैसा वसूलने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है।
पूजा बनर्जी ने किया खुलासा
हाल ही में पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने खुलासा किया कि-किडनैपिंग और चीटिंग जैसे आरोपों के चलते उन्हें लोगों की नफरत का सामना करना पड़ता था। जबकि उन पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से अलग है। पूजा बनर्जी ने टेली मसाला के साथ बातचीत में कहा कि-उन पर इस तरह के आरोप लगाने वाले और कोई नहीं बल्कि फिल्म निर्माता श्याम सुंदर डे ही हैं। वह हमारा पैसे लेकर गायब हो गए थे। फिर जब उन्होंने पैसे मांगे तो निर्माता ने उल्टा पूजा और उनके पति कुणाल पर किडनैपिंग के आरोप लगा दिए।पूजा ने आगे कहा- ‘पुलिस अपना काम कर रही है, हम लोग गलत नहीं हैं। इसी लिए हमें जाने दिया।
“स्कूल फीस भरने तक के पैसे नहीं” – कुणाल वर्मा
कुणाल वर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि-जब जेब में पैसे होते हैं तो बहुत कुछ झेल जाते हैं। लेकिन आज हम ऐसी स्थिति में हैं कि मेरा बेटा कुछ मांगे तो मैं उसे नहीं दे सकता। क्योंकि मुझे लोन चुकाना है। मेरे पास अपने बेटे की स्कूल फीस भरने तक के पैसे नहीं है। मेरे पास जो भी था। वो सब आज बैंक में है, क्योंकि मुझे लोगों को पैसे देने हैं।’
बता दें कि, पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा इन दिनों धोखाधड़ी को लेकर काफी चर्चा में है। दोनों ने साथ यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि एक करीबी दोस्त ने उन्हें धोखा दिया। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।