Home > देश > Amit Shah in Uttarakhand: ‘हवन में हड्डियां डालना बंद करो, वरना…’, कांग्रेस पर जमकर गरजे अमित साह, दे डाली ये चेतावनी

Amit Shah in Uttarakhand: ‘हवन में हड्डियां डालना बंद करो, वरना…’, कांग्रेस पर जमकर गरजे अमित साह, दे डाली ये चेतावनी

‘जब उत्तराखंड के लोग राज्य की मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर लाठियां चलवाईं। उत्तराखंड का निर्माण भाजपा और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।’

By: Ashish Rai | Published: July 19, 2025 7:49:33 PM IST



Amit Shah in Uttarakhand: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित ‘उत्तराखंड निवेश महोत्सव’ में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी कहते थे कि छोटे राज्यों का भविष्य उज्ज्वल नहीं होगा, आज वही उत्तराखंड विकास के शिखर पर पहुँच रहा है। शाह ने कहा कि ऑल वेदर रोड परियोजना को मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भी बचाया और अब यह लगभग पूरी हो चुकी है, जिससे चारधाम यात्रा पूरे साल चल सकेगी।

Singrauli Couple Suicide: बिजली के खंभे पर लटकी मिली दो लाशें, सुबह-सुबह पूरे गांव में मच गई सनसनी, देख कर पुलिस के भी उड़े होश

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ‘जब उत्तराखंड के लोग राज्य की मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब कांग्रेस ने आंदोलनकारियों पर लाठियां चलवाईं। उत्तराखंड का निर्माण भाजपा और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था।’ उन्होंने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा, ‘जब राज्य का भला हो रहा हो, तो हवन में हड्डियाँ डालना बंद कर दें, वरना जो बचा है वह भी खत्म हो जाएगा।’

ऑल वेदर रोड के मुद्दे पर भी बयान दिया

अमित शाह ने कहा कि जब कुछ कार्यकर्ता ऑल वेदर रोड परियोजना को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तब मोदी सरकार ने अपने वकीलों को सुप्रीम कोर्ट भेजकर इस परियोजना को रुकने नहीं दिया। फलस्वरूप, यह सड़क परियोजना अब चारधाम तक सफलतापूर्वक पहुँच गई है और जल्द ही पूरी तरह से चालू हो जाएगी। इससे पर्यटकों का उत्तराखंड आना साल भर संभव हो सकेगा।

उत्तराखंड के पवित्र स्थलों का ज़िक्र किया

शाह ने उत्तराखंड के आध्यात्मिक महत्व का ज़िक्र करते हुए कहा – ‘यह वो धरती है जहाँ एक ज्योतिर्लिंग, तीन शक्तिपीठ, चार धाम, पंच केदार, पंच प्रयाग और सप्त बद्री जैसे पवित्र स्थल स्थित हैं। जिस राज्य का कण-कण आस्था से ओतप्रोत है, उसके विकास को कोई नहीं रोक सकता।’

गरीब कल्याण और बुनियादी ढाँचे का विकास एक साथ

मोदी सरकार की उपलब्धियों पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा – ‘पहले कहा जाता था कि अगर बुनियादी ढाँचा और उद्योग विकसित हो जाएँ, तो गरीबों का भला नहीं हो सकता, लेकिन मोदी जी ने इस मिथक को तोड़ दिया है।’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है और गरीब कल्याण के लिए दर्जनों योजनाएं शुरू की हैं।

उत्तराखंड में एक लाख करोड़ से ज़्यादा का निवेश आया

गृह मंत्री ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के बावजूद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से उत्तराखंड में अब तक एक लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश आ चुका है। 2023 के वैश्विक निवेश सम्मेलन में हुए 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से एक लाख करोड़ रुपये का निवेश ज़मीन पर उतर चुका है। आज रुद्रपुर में 1,271 करोड़ रुपये के पाँच उद्घाटन और 14 शिलान्यास हुए।

अटल और मोदी के कार्यकाल की तुलना

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘अटल जी ने उत्तराखंड, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे तीन नए राज्य बनाए और मोदी जी ने उन्हें बेहतर बनाने का काम किया।’ ‘जब अटल जी गए थे, तब भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, और मोदी जी ने भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है।’ ‘2027 तक हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे – आप लिख सकते हैं।’

उत्तराखंड संस्कृति और प्रकृति का अद्भुत संगम है

अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड की नदियाँ आधे भारत को पेयजल, सिंचाई के लिए जल और जीवन को गति प्रदान करती हैं। यहाँ के संत-महात्मा हजारों वर्षों से गंगा के तट पर संस्कृति का संरक्षण और विकास करते रहे हैं। उत्तराखंड में प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम है, जो इसे विशिष्ट बनाता है।

‘हम नहीं मानते, पहलगाम में हमला किया तो सबूत दो’, TRF के समर्थन में उतरा पाकिस्तान, इशाक डार का बेशर्मी भरा बयान

Advertisement