Saiyaara Box Office Collection Day 1: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ शुक्रवार, 18 जुलाई को रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हैै। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों जगह से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। यह उनके लिए एक बड़ी फिल्म थी। साथ ही इस फिल्म से उन्हें काफी सारी उम्मीदें भी थी। क्योंकि काफी समय से वह एक हिट के लिए तरस रहे थे। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही लोगों के बीच काफी बज बना हुआ था। वहीं अब काफी समय बाद बॉलीवुड की कोई रोमांटिक फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी है।
दर्शकों को खूब पसंद आ रही फिल्म
वाईआरएफर के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ का खास प्रमोशन नहीं किया गया था। लेकिन इसके बावजूद लोगों को इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था। जिसके बाद ‘सैयारा’ की जबरदस्त एडवांस बुकिंग ने कई सारे रिकोर्ड भी तोड़ दिए। वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद नई स्टार कास्ट वाली इस फिल्म ने तहलका ही मचा दिया। इस फिल्म ने कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पटखनी देते हुए तमाम रिकोर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।
फिल्म के पहले दिन की कमाई
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि इसमें ऑफिशियल डाटा सामनेआने के बाद थोड़ा बदलाव देखा जा सकता है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा ने दोनों ने इस फिल्म से डेब्यू किया है। अपनी डेब्यू फिल्म में दोनों छा गए हैं। लोगों को अहान पांडे की एक्टिंग स्किल्स काफी ज्यादा पसंद आ रही है। यहां तक कि लोग इसे आशिकी 2 के टक्कर की मान रहे हैं। अहान पांडे के किरदार को लोग आशिकी 2 में आदित्य रॉय के किरदार राहुल जयकर के साथ तुलना कर रहे हैं। साल 2025 की इस डेब्यू फिल्म ने आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स की फिल्म को पछाड़ दिया है।
Priyanka Chopra करती है हरिद्वार के इस Blinkit Boy को इंस्टाग्राम पर फॉलो! बनगई है फैन
जानें कितना है फिल्म का बजट?
कमाल की बात है कि एक डेब्यू लीडिंग जोड़ी वाली फिल्म ने ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। ‘सैयारा को वाईआरएफ जैसे बड़े बैनर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है।