Home > देश > अब सताएगा नीली बोरी का खौफ! Youtube देखकर प्रेमी ने निकाला मर्डर का आइडिया, प्रेमिका को दी ऐसी दर्दनाक मौत, जानकर उड़ेंगी नींदे

अब सताएगा नीली बोरी का खौफ! Youtube देखकर प्रेमी ने निकाला मर्डर का आइडिया, प्रेमिका को दी ऐसी दर्दनाक मौत, जानकर उड़ेंगी नींदे

UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहाँ, थाना क्षेत्र के शाहजहां बांध के पास नदी में नीले रंग के बोरे में एक महिला का शव मिला जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और गाँव में अलग ही दहशत फैल गई।

By: Heena Khan | Published: July 19, 2025 7:54:13 AM IST



UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहाँ, थाना क्षेत्र के शाहजहां बांध के पास नदी में नीले रंग के बोरे में एक महिला का शव मिला जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और गाँव में अलग ही दहशत फैल गई। इस दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले गूगल और यूट्यूब से हत्या का तरीका देखा , फिर जहरीली दवा के बारे में जानकारी जुटाई और अपनी प्रेमिका की हत्या की कोशिश की। जब महिला इतने पर भी नहीं मरी, तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को बोरे में भरकर फेंक दिया।

शव की हालत देख उड़े होश 

वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, कुछ दिन पहले शहजाद बांध के पास नदी में एक नीले रंग के प्लास्टिक के थैले में एक महिला का शव मिला। शव की हालत देखकर पुलिस का  भी दिमाग घूम गया और तुरंत जांच में जुट गई। पुलिस ने जब मृतका की पहचान की तो पता चला कि वो रानी नाम की महिला थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार वालों ने कई दिनों पहले से ही दर्ज कराई हुई थी।

आरोपी ने उगला सच 

वहीँ जांच करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि, मृतका का पिछले एक साल से जगदीश रायकवार नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीँ आरोपी जगदीश ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि उसके दोस्त नरेंद्र की पत्नी रानी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिर उसने बताया कि, रानी अपने पति और बच्चों को छोड़कर जगदीश के साथ रहने लगी थी। लेकिन हाल ही में रानी की इंस्टाग्राम के जरिए यशवंत गुर्जर नाम के युवक से दोस्ती हो गई थी। जिससे जगदीश नाराज था। और उसने इसी नाराजगी के चलते प्रेमिका की हत्या कर दी।

UP Weather Today: Noida से लेकर Lucknow तक! बादल डाले रहेंगे डेरा, UP में होगी मूसलाधार बारिश, जानिए किस जिले में कैसा रहेगा मौसम?

Youtube देखकर की हत्या 

वहीँ इसके अलावा जगदीश ने बताया कि रानी के किसी दूसरे आदमी के से बातचीत चल रही थी। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए थे। इसी वजह से उसने गूगल और यूट्यूब से कीटनाशकों के बारे में जानकारी निकाली और हत्या करने का पूरा प्लान तैयार किया । वहीँ, 7 जुलाई 2025 को उसने कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर रानी को पिला दिया। जब उसकी मौत नहीं हुई तो उसने गला घोंटकर उसे मार दिया।

नीली बोरी में डाला शव और 

वहीँ शव को ठिकाने लगाने के लिए जगदीश ने शव को बोरे में भरकर बाइक से नदी में फेंक दिया । इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए रानी के मोबाइल से सोशल मीडिया पर यशवंत के साथ एक फर्जी पोस्ट भी डाली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कीटनाशक की शीशी और मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

इस तारीख को होगा BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान! इन 4 बड़े नामों में से होगा चयन?

Advertisement