Home > खेल > शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम, इस दिन होगा महा-मुकाबला, जानिए कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम, इस दिन होगा महा-मुकाबला, जानिए कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

India vs Pakistan WCL 2025: 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 शुरू हो रहा है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 मासूमों के मारे जाने का असर इस लीग और इसकी मौज-मस्ती पर नहीं दिख रहा। क्योंकि युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस का पहला ही मैच भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस से होगा।

By: Deepak Vikal | Published: July 18, 2025 3:25:05 PM IST



India vs Pakistan WCL 2025: 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 शुरू हो रहा है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 मासूमों के मारे जाने का असर इस लीग और इसकी मौज-मस्ती पर नहीं दिख रहा। क्योंकि युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस का पहला ही मैच भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान चैंपियंस से होगा। बहुत लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए जान लेते हैं कि  भारतीय समय के अनुसार यह मैच कब और किस समय खेला जाएगा और इसका लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ होगी।

इंडिया चैंपियंस का पहला मैच पाकिस्तान से होगा, यह टूर्नामेंट का चौथा मैच होगा। इसमें शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते नज़र आएंगे। युवराज सिंह एंड टीम का यह पहला मैच होगा लेकिन पाकिस्तान का यह दूसरा मैच होगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला मैच आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

दिग्गज आमने-सामने होंगे

टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें खेल रही हैं, हर टीम में बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड में रवि बोपारा, लियाम प्लंकेट, रवि बोपारा, एलेस्टेयर कुक, इयान बेल जैसे बड़े खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया में ब्रेट ली, क्रिस लिन, बेन कटिंग, एरॉन फिंच जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

दक्षिण अफ्रीका में एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, एल्बी मोर्कल जैसे खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान में शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, सोहेल तनवीर, शोएब मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच रविवार, 20 जुलाई को खेला जाएगा।

कब और कहाँ देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला रात 9 बजे शुरू होगा। दोनों दिग्गजों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होगा, इसमें कई बड़े क्रिकेटर खेल रहे हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर भी होगी।

चौथा टेस्ट मैच से पहले भारत को झटका! नहीं खेलेंगे Mohammed Siraj? कोच ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान चैंपियन टीम में शामिल खिलाड़ी

शरजील खान, कामरान अकमल, यूनिस खान, मिस्बाह-उल-हक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी (कप्तान), अब्दुल रज्जाक, वहाब रियाज, सईद अजमल, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, आसिफ अली, सोहैब मकसूद, आमिर यामीन।

इंडिया चैंपियन टीम में शामिल खिलाड़ी

शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), गुरकीरत सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, अंबाती रायडू (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, विनय कुमार।

IND VS ENG: मैनचेस्टर में होगा चौथा टेस्ट, भारतीय फैंस को निराश कर देगा ओल्ड ट्रैफर्ड का रेकॉर्ड, 89 साल से बना हुआ है दुख

Advertisement