Budhwar Upay: आज 17 जुलाई 2025 बुधवार का दिन है और बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित होता है। गणेश जी विघ्नहर्ता (बाधाओं को दूर करने वाला) के नाम से भी जाने जाते हैं और बुद्धि के देवता के रूप में भी पूजे जाते हैं। इसलिए बुधवार का दिन ज्ञान, सौभाग्य और समृद्धि के लिए भी शुभ माना जाता है। ऐसे में बुधवार के दिन कुछ खास उपाय करने से तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलत सकती है। तो चलिए जानते हैं बुधवार का दिन भगवान गणेश जी जुड़े कुछ खास उपायों (Ganesh Ji upay) के बारे में।
बुधवार का दिन है भगवान गणेश जी को समर्पित
दरअसल, भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के साथ-साथ बुद्धिदाता और मंगलकार्य के देवता माना जाता है और गणेश जी की पूजा सभी देवी-देवताओं से पहले की जाती है और यह माना जाता है कि कोई भी शुभ कार्य शुरु करने से पहले भगवान गणेश का ध्यान करना अच्छा होता है।हिंदू मान्यताओं के अनुसार जो कोई भी गणेश जी की उपासना करता है उसके जिवन से सभी दुख-दर्द खत्म हो जाते है। इसके अलावा बुधवार की पूजा को संबंध बुध ग्रह से भी जोड़ा गया है, ऐसे में अगर आप अपने करियर और व्यपार में तरक्की चाहते हैं, तो आज बुधवार के दिन कुछ ऐसे उपाये है, जिन्हें करने से आपको बेहद लाभ मिल सकता हैं। तो चलिए जानते हैं पुराणों में बताए गए बुधवार के उपाय (Budhwar Upay) के बारे में।
शास्त्रों में बताए गए बुधवार के उपाय, चमकेगी किस्मत, गणेश जी की होगी विशेष कृपा
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कुंडली में बुध कमजोर हो, तो जीवन में बहुत परेशानियां आती है। ऐसे में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए रोजाना भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए और मां दुर्गा को 16 श्रृंगार अर्पित करना चाहिए, इस उपाय को करने से आपके व्यापार और नौकरी में आ रही संकट खतम हो सकते है और पारिवारिक जिवन में भी खुशहाली आती है।
2. नारद पुराण के अनुसार बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की आराधना के साथ-साथ पूरे दिन कम से कम 11 बार गणेश स्त्रोत का पाठ करना चाहिए, ऐसा करने (Budhwar Upay) से आपके परिवार से कलह खत्म होता है और सुख शांति बनी रहती है। इसके अलावा मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
3. अगर आपका कोई दुशमन है या कोई विरोधी बार-बार अडचण पेदा कर रहा है, तो बुधवार के दिन गणेश जी का पूजन के दौरान ‘वक्र तुण्डाय हुं’ मंत्र का जाप 21 बार करना चाहिए। इसके अलावा बुधवार को हवन करें और उसमें अपनी कामना कहते हुए नारियल अर्पित करें, इस उपाये (Ganesh Ji upay) को करने से जिवन के हर संकट दूर होता है।
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।