Pakistan: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान के आर्मी के नाक में दम कर रखा है। इसी बीच बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा है कि उसने कलात और क्वेटा में दो अलग-अलग अभियानों में 29 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों को मार गिराया है। बीएलए ने यह भी कहा है कि वह पाकिस्तानी सेना के खिलाफ यह युद्ध जारी रखेगी।
फतह स्क्वाड ने किया हमला
बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक बयान जारी कर बताया कि क्वेटा में बीएलए की विशेष इकाई फतह स्क्वाड ने पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाकर आईईडी हमला किया। बलूच लिबरेशन आर्मी ने अपनी खुफिया इकाई ज़िराब से खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह हमला किया।
ज़िराब रख रही थी नजर
ज़िराब पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को ले जा रही बस पर लगातार नज़र रख रही थी। यह बस पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को कराची से क्वेटा ले जा रही थी। इस हमले में 27 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मौके पर ही मारे गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बस में कव्वाली गायक भी सवार थे।बीएलए ने कहा कि ये कव्वाली कलाकार हमारे निशाने पर नहीं थे, इसलिए उन्हें छुआ तक नहीं गया।
पहले चीखें…फिर सन्नाटा, ‘खूनी गुड़िया’ ने ली इस शख्स की जान! एनाबेल डॉल को लेकर घूम रहे रिवेरा की खूंखार मौत
ज़ार गंजी इलाके में एक और आईईडी हमला
इस बीच, बीएलए ने कलात के हज़ार गंजी इलाके में एक और आईईडी हमला किया। यह हमला भी पाकिस्तानी सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया। इस हमले में दो सैनिक मारे गए। कलात में बीएलए के अभियान से पाकिस्तानी सेना से जुड़े बुनियादी ढाँचे को भी भारी नुकसान पहुँचा।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है और कहा है कि पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हमारा युद्ध बलूचिस्तान के आज़ाद होने तक जारी रहेगा और तब तक पाकिस्तानी सेना इसकी कीमत चुकाएगी।
इससे पहले, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन का अपहरण कर लिया था। इस समय ट्रेन में 440 यात्री सवार थे। लड़ाके पाकिस्तान सरकार पर अपनी माँगें मनवाने के लिए दबाव बना रहे थे। इस घटना में लड़ाकों ने 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 26 लोगों की हत्या कर दी थी।