Home > विदेश > मुझे कुछ हुआ तो…जेल में बंद इमरान खान ने भारत के सबसे बड़े दुश्मन आसिम मुनीर पर लगाया ऐसा आरोप, सुन फटी रह जाएंगी आंखें

मुझे कुछ हुआ तो…जेल में बंद इमरान खान ने भारत के सबसे बड़े दुश्मन आसिम मुनीर पर लगाया ऐसा आरोप, सुन फटी रह जाएंगी आंखें

Imran Khan: लंबे समय से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर जेल के अंदर उन्हें कुछ भी होता है, तो इसके लिए सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे।

By: Sohail Rahman | Published: July 17, 2025 10:08:31 AM IST



Imran Khan: लंबे समय से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर जेल के अंदर उन्हें कुछ भी होता है, तो इसके लिए सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे। जानकारी के अनुसार, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 5 अगस्त से देशभर में एक बड़ा प्रदर्शन शुरू करने जा रही है, जिसके तहत शहबाज शरीफ सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान पर इमरान खान को रिहा करने का दबाव बनाया जाएगा।

इमरान खान ने किया ये पोस्ट

इमरान खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि जेल में मेरे साथ जिस तरह का बर्बर व्यवहार किया जा रहा है, वह हाल के दिनों में बढ़ा है। मेरी पत्नी बुशरा बीबी के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है। यहां तक कि उनकी कोठरी का टीवी भी बंद कर दिया गया है। हम दोनों के मानवीय और कानूनी अधिकार, जो सभी कैदियों को दिए जाते हैं, छीन लिए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री खान ने दावा किया कि उन्हें पता है कि एक कर्नल और जेल अधीक्षक आसिम मुनीर के आदेश पर काम कर रहे हैं। मैं अपनी पार्टी को स्पष्ट निर्देश देता हूँ कि अगर जेल में मेरे साथ कुछ भी होता है, तो इसके लिए सीधे तौर पर आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे।

ब्रिटिश संसद में पहली बार हनुमान चालीसा की गूंज, धीरेंद्र शास्त्री के साथ सनातन में डूबे नजर आएं विदेशी सांसद और अधिकारी, वायरल हो रहा है वीडियो

पूरी जिंदगी जेल में बिताने को तैयार हूं: इमरान खान

इसके अलावा, पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कहा कि मैं पूरी जिंदगी जेल में बिताने को तैयार हूं, लेकिन तानाशाह के आगे झुकने का सवाल ही नहीं उठता। पाकिस्तान की जनता को मेरा संदेश है कि किसी भी हालत में उन्हें इस दमनकारी व्यवस्था के आगे नहीं झुकना चाहिए। ऐसे में अब इस शासन के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि दोषी ठहराए गए हत्यारों और आतंकवादियों को भी बेहतर हालात में रखा जाता है। जेल में बंद एक सैन्यकर्मी को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। मुझे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए, मैं किसी भी हालत में झुकने वाला नहीं हूं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। उन पर भ्रष्टाचार समेत एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

पहले चीखें…फिर सन्नाटा, ‘खूनी गुड़िया’ ने ली इस शख्स की जान! एनाबेल डॉल को लेकर घूम रहे रिवेरा की खूंखार मौत

Advertisement