Home > देश > भीगी बिल्ली बन गए छांगुर बाबा! कैमरे के सामने आकर कही ऐसी बात, बिलख उठीं सारी पीड़िताएं

भीगी बिल्ली बन गए छांगुर बाबा! कैमरे के सामने आकर कही ऐसी बात, बिलख उठीं सारी पीड़िताएं

Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से सामने आए धर्मांतरण मामले ने जाँच एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। दिन रात जांच एजेंसी बस छांगुर बाबा की जांच करने में लग गई है। वहीं, आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर बाबा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

By: Heena Khan | Published: July 17, 2025 8:16:52 AM IST



Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से सामने आए धर्मांतरण मामले ने जाँच एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। दिन रात जांच एजेंसी बस छांगुर बाबा की जांच करने में लग गई है। वहीं, आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर बाबा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। वहीँ आज जलालुद्दीन और उसकी साथी नीतू उर्फ नसरीन को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। इस दौरान छांगुर ने पहली बार कैमरे के सामने आकर अपनी सारी बातें कहीं। वहीँ उसने खुद को पूरी तरह से निर्दोष करार दिया है। साथ ही कहा कि उसे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इतने सीधे हैं छांगुर बाबा? 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एटीएस और ईडी की शुरुआती जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह पूरा नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय फंडिंग के ज़रिए संचालित हो रहा था। वहीँ जाँच एजेंसियों का कहना है कि, पिछले तीन सालों में 500 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग सामने आई है, वहीँ इसमें 200 करोड़ रुपये की पुष्टि हो चुकी है। बाकी 300 करोड़ रुपये का लेन-देन नेपाल के रास्ते से हुआ है।

DGCA का बड़ा फैसला, सभी एयरलाइन्स को दिया बड़ा आदेश…विमानों…

क्या बोला छांगुर बाबा 

वहीँ हाल ही में मेडिकल जांच के बाद छांगुर बाबा को बाहर लाया जा रहा था इस दौरान उन्होंने समाचार एजेंसी ANI को ऐसा जवाब दिया जो काफी हैरान कर देने वाला है। “मैं निर्दोष हूं, हमें कुछ नहीं पता।”छांगुर बाबा का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। वहीँ जमालुद्दीन (छांगुर बाबा) नाम का यह शख्स, जो खुद को पीर बाबा कहता है, कई सालों से लोगों का धर्मांतरण करा रहा था। वहीँ इसे लेकर पूरे देश में अलग ही आक्रोश है। 

Advertisement