Home > देश > UP Weather Today: सिर पर तांडव करेंगे बादल, UP के इन जिलों में जमकर बरसाएंगे कहर, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

UP Weather Today: सिर पर तांडव करेंगे बादल, UP के इन जिलों में जमकर बरसाएंगे कहर, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून कई दिनों से एक्टिव है। वहीं मानसून के ये सक्रियता लगातार जारी रहेगी। जी हां, एक बार फिर उत्तर प्रदेश में तेज और अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।

By: Heena Khan | Published: July 17, 2025 7:19:12 AM IST



UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून कई दिनों से एक्टिव है। वहीं मानसून के ये सक्रियता लगातार जारी रहेगी। जी हां, एक बार फिर उत्तर प्रदेश में तेज और अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं, राजधानी लखनऊ, सीतापुर, चंदौली समेत कई जिलों में बुधवार को तेज बारिश दर्ज की गई। वहीं फिर इसी तरह गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रदेश में 22 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

आज यानि 17 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कई जिलों में बादलों का कहर देखने को मिलेगा और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। इतना ही नहीं इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने की भी उम्मीद बनी हुई है।

Nimisha priya case: ‘सजा-ए-मौत मिले, मुआवजा स्वीकार नहीं’, निमिषा प्रिया को लेकर मृतक के भाई ने उठाई मांग,फांसी की सजा माफ होगी या नहीं? बढ़ा सस्पेंस

इन जिलों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में तेज और तूफानी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं इस दौरान प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और रायबरेली में भारी बारिश होने की उम्मी बनी हुई है। वहीं अगर बात करें अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन और उसके आसपास के इलाकों की तो यहां भी भारी बारिश होने की पूरी उम्मीद जताई गई है।

Advertisement