Home > भोजपुरी > kanwar yatra कर रहे भक्तों के लिए भोजपुरी का खास Sawan Songs! ‘हरिहर चूड़ियां खातिर’ कर रहा है यूट्यूब पर ट्रेंड

kanwar yatra कर रहे भक्तों के लिए भोजपुरी का खास Sawan Songs! ‘हरिहर चूड़ियां खातिर’ कर रहा है यूट्यूब पर ट्रेंड

Bhojpuri Sawan Song: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा शुरु हो चुकी है और हर कोई भोले की भक्ती में झूम रहा हैं, ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री से लगातार सावन के गाने रिलीज किये जा रहे हैं, ताकी कांवड़ यात्रियों का उत्साह बढ़ सके। वहीं अब भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का कांवड़ भजन (Kanwar Bhajan) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

By: chhaya sharma | Last Updated: July 16, 2025 6:49:39 PM IST



Bhojpuri Sawan Song: सावन के महीने में कांवड़ यात्रा शुरु हो चुकी है और हर कोई भोले की भक्ती में झूम रहा हैं, ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री से लगातार सावन के गाने रिलीज किये जा रहे हैं, ताकी कांवड़ यात्रियों का उत्साह बढ़ सके। वहीं अब भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का कांवड़ भजन (Kanwar Bhajan) यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

पवन सिंह का भोजपुरी सावन गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है (Bhojpuri Sawan Song Trend On Youtube)

दरअसल, सावन के महीना में जगह-जगह से कावड़ यात्राएं निकालती है और कांवड़ यात्री  सावन के भजनों को सुनते हुए अपनी यात्रा पूरा करते है और भोले की भक्ती में मगन हो जाते हैं।ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना ‘हरिहर चूड़ियां खातिर’ यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। Sawan Song ‘हरिहर चूड़ियां खातिर’ को सावन शुरू होने से दो दिन पहले ही रिलीज किया गया था और अब तक इस गाने को 90 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस शानदार गाने को फैंस बेहद पसंद कर रहे है और लगातार सुन रहे हैं।

पवन सिंह (Pawan Singh) ने गाया है भोजपुरी कांवड़ भजन (Kanwar Bhajan)

बता दें कि गाना ‘हरिहर चूड़ियां खातिर’ को टी-सीरीज हमार भोजपुरी पेज पर रिलीज किया गया था। इस गाने को खुद पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है और उनके साथ शिल्पी राज ने भी इस गाने को गाया है। ‘हरिहर चूड़ियां खातिर’ के शानदार बोल रोशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और गाने को डायरेक्ट प्रियांशु सिंह ने किया है। गाने को अवाज देने के साथ-साथ पवन सिंह इसमें शिव भक्त का रोल निभा रहें और उनके साथ गाने में नम्रता सिंह भी नजर आ रही हैं।

Advertisement