1000 KG Golden Kanwar: भक्ति का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए, गुरुग्राम के कांवड़ यात्रियों ने चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान पहियों पर 800-1,000 किलोग्राम वजनी सोने की शिव कांवड़ लेकर एक अद्भुत यात्रा की है। सोनीपत में निर्मित, बारीकी से डिज़ाइन की गई इस कांवड़ में लगभग 40 लीटर पवित्र गंगाजल है, जो मार्ग में आने वाले दर्शकों को खूब भा रहा है।
सोनीपत का अनोखी कांवड़
कांवड़ियों में से एक, सोनू राणा ने बताया, “सोनीपत में बनी यह एक अनोखी कांवड़ है, जिसका वजन लगभग 800-1,000 किलोग्राम है और इसमें लगभग 40 लीटर गंगाजल है। लोग इसकी भव्यता की सराहना कर रहे हैं। हम भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति प्रदर्शित करते हुए इसे लेकर लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।”
कांवड़ यात्रा 10 जुलाई से शुरू हुई थी। इस वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान, कांवड़िये नदियों से पवित्र जल एकत्र करते हैं और इसे भगवान शिव के मंदिरों में चढ़ाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हैं। देश भर में भक्तजन व्रत रखते हैं, अनुष्ठान करते हैं और भक्ति के प्रतीक के रूप में यात्रा करते हैं।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: In a unique display of spirituality, Kanwad Yatris from Gurugram carry approx 800-1,000 kg Golden Shiva Kanwad on wheels.
A Kanwariya, Sonu Rana, says “This is a unique Kanwad. This was made in Sonipat. It weighs around 800-1000 kgs carrying… pic.twitter.com/qlrWPUQAI2
— ANI (@ANI) July 15, 2025
उत्तराखंड सरकार ने चलाया ‘ऑपरेशन कालनेमि’
उत्तराखंड राज्य सरकार ने सनातनियों का वेश धारण करने वाले और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध ‘ऑपरेशन कालनेमि’शुरू किया है। इससे पहले, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि राज्य सरकार ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत लोगों को धोखा देने, अपनी पहचान छिपाने और सनातन को नुकसान पहुँचाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।
धामी ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि, “जो लोग यहाँ लोगों को धोखा दे रहे हैं, अपनी पहचान छिपा रहे हैं, आस्था और विश्वास को ठेस पहुँचा रहे हैं, सनातन को नुकसान पहुँचा रहे हैं, ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी, उनके विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा और जो लोग अपनी वास्तविकता छिपाकर धर्म और आस्था को ठेस पहुँचा रहे हैं, उन्हें पकड़ा जाएगा, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।”।
‘शैतानी’ Labubu Doll ने मचाई दहशत! डर के साये में जी रहे पेरेंट्स, आखिर क्या है इसकी सच्चाई?