Tej Pratap Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है, इस बीच लालू के बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच की लड़ाई अब खुलकर सामने आ रही है। बिहार के चर्चित नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को राजद से निष्कासित कर दिया गया है। अनुष्का यादव मामले में खुद राजद अध्यक्ष लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि, तेज प्रताप लगातार खुद को अर्जुन बताते रहे हैं और अपने भाई तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश में लगे हैं। इस बीच, तेज प्रताप की तेजस्वी से नाराजगी खुलकर सामने आ गई है।
तेज प्रताप ने क्या कहा?
तेज प्रताप ने कहा कि जोड़ी बनी रहनी चाहिए, चाहे कृष्ण-बलराम हों या कृष्ण-अर्जुन, तभी महाभारत का धमाल देखने का मजा आता है, लेकिन तेजस्वी को भी यह बात समझनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी दूध पीते बच्चे नहीं हैं, वे दो बच्चों के पिता हैं। रिपब्लिक चैनल के पत्रकार ने जब ये पूछा कि तेजस्वी को यह बात क्यों समझ नहीं आ रही है? इसके जवाब में तेज प्रताप ने बताया कि यह उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्हें समझ क्यों नहीं आ रहा है? अगर तेजस्वी जी को समझ नहीं आ रहा है, तो वे समझ जाएंगे कि हमारा भाई जो कह रहा है, वह सही है।
इसके बाद तेज प्रताप ने लालू यादव का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारे पिता जी सत्तू खाते थे, तो हम दोनों भाइयों को गोद में बिठाकर खिलाते थे। इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि तब भी लालू यादव ने आपको बाहर का रास्ता दिखाया था? इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा, “आपका चैनल दिखाता रहता है कि आलाकमान कौन है? अभी तो तेजस्वी ही नेता हैं। पार्टी कौन चला रहा है?”
‘हमारी शराफत को कमजोरी मत समझिए’, आखिर उमर अब्दुल्ला ने कड़े तेवर दिखा क्यों कही यह बात? दे डाली ये चेतावनी
तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें: तेज प्रताप यादव
पत्रकार ने पूछा कि क्या आपको लगता है कि लालू जी ने आपके खिलाफ आदेश जारी करवा दिया है? इसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा, “मेरे पिता जी ट्विटर पर नहीं लिखते, जो समझे उसे समझ जाए। हम न तो अपने पिता को दोष दे रहे हैं, न अपनी माँ को, न अपनी बहन को, न अपने भाई को। हम चाहते हैं कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें।”
तेज प्रताप यादव ने कहा कि आने वाले चुनाव में मैं किंगमेकर की भूमिका में रहना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम तेज प्रताप यादव को मज़बूत कर रहा हूँ। तेजप्रताप ने कहा कि हमारी पार्टी में कई जयचंद हैं जो मुझे और तेजस्वी को अलग करना चाहते हैं।