Sidharth-Kiara Love Story: बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर खुशखबरी आई है। दोनों शादी के 2 साल बाद पेरेंट्स बन गए हैं और उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। सिड-कियारा ने 7 फरवरी 2023 में सात फेरे लिए थे। दोनों ने बॉलीवुड की इस ग्रैंड वेडिंग के लिए राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सूर्यगढ़ पैलेस को चुना था। इससे पहले दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करते रहे लेकिन एक सीक्रेट हर किसी से सालों तक छुपा कर रखा। आगे जानें जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रहे इस कपल की लव स्टोरी से जुड़ी अनसुनी बातें।
सिद्धार्थ- कियारा पहली बार एक साथ स्क्रीन पर फिल्म ‘शेरशाह’ में नजर आए थे, जो 12 अगस्त 2021 को रिलीज हुई थी, पहली बार साथ फिल्म करते ही दोनों को अहसास हो गया था कि उनकी रियल कहानी बहुत आगे जाने वाली है। दोनों ने फिल्म के दौरान ही एक-दूसरे को डेट करने शुरू कर दिया था लेकिन सालों तक किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई। दोनों छुप-छुप कर एक दूसरे से मिलते थे यहां तक कि दोस्तों और रिश्तेदारों तक को पता नहीं चला। सिद्धार्थ ने ‘कॉफी विद करण’ में बताया था कि दोनों मिलने के लिए बॉलीवुड पार्टीज का सहारा लेते थे, जिससे किसी को शक ना हो।
Sidharth-Kiara Baby Girl: बॉलीवुड अभिनेता कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर आई नन्ही परी
हालांकि, करण की एक बर्थडे पार्टी में दोनों की नजदीकियां देखकर कई लोगों को शक हो गया था। इस जोड़ी के इंगेजमेंट का किस्सा भी काफी दिलचस्प है। सिद्धार्थ, कियारा को पूरे परिवार के साथ रोम ट्रिप पर घुमाने ले गए थे। इस दौरान एक कैंडिल लाइट डिनर के बाद जब दोनों वॉक के लिए निकले तो झाड़ियों में छुपा एक शख्स वायलन बजाता हुआ बाहर आया और इसी दौरान सिड ने भी अंगूठी पेश कर दी और उनके भतीजे ने प्रपोजल का सारा वीडियो रिकॉर्ड किया। सिद्धार्थ ने कियारा को शेरशाह का डायलॉग ‘दिल्ली का सीधा- साधा लौंडा हूं’, बोलकर प्रपोज किया था।