Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद सुर्खियों में आए अभिनेता इनामुल हक ने एक बार फिर ‘लव जिहाद’ की अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है। इनामुल हक अपने यूट्यूब चैनल पर करीब एक घंटे तक लाइव आए और सोशल मीडिया यूजर्स के सवालों के जवाब दिए। हक ने बार-बार अपनी मां की कसम खाते हुए राधिका के साथ अपने रिश्ते पर सफाई दी और यह भरोसा दिलाने की पूरी कोशिश की कि उनका उस खिलाड़ी से कोई निजी रिश्ता नहीं है जिसने उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो में बतौर अभिनेत्री काम किया था।
25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी की पिछले गुरुवार को उसके पिता दीपक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दीपक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने अपनी बेटी की कमाई खाने के तानों से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, हत्या के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि पिता ने अपनी बेटी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह रील्स और एक म्यूजिक वीडियो में काम करती थी। यूट्यूब और फेसबुक पर राधिका और इनामुल हक का एक म्यूजिक एल्बम ‘कारवां’ देखने के बाद कई सोशल यूजर्स ने इसमें लव जिहाद का एंगल ढूंढ निकाला।
राधिका यादव की हत्या के बाद से इनाम उल हक बेचैन
सोशल मीडिया पर ‘लव जिहाद’ की चर्चा इतनी बढ़ गई कि इनाम उल हक बेचैन हो गए हैं। कई न्यूज़ चैनलों को इंटरव्यू देने के बाद भी जब सवाल खत्म नहीं हुए, तो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर पूरी कहानी बताई। उन्होंने कई बार अपनी माँ की कसम खाकर भरोसा दिलाया कि राधिका से उनका कोई रिश्ता नहीं है। इनाम उल हक ने कहा कि इस मामले में जिस तरह से हिंदू-मुस्लिम का खेल खेला जा रहा है, उसकी वजह से वह न तो सो पा रहे हैं और न ही खा पा रहे हैं।
इनाम उल हक ने बताया कि राधिका से उनकी बातचीत कैसे शुरू हुई?
इनाम उल हक ने बताया कि उनकी राधिका से पहली मुलाकात लगभग ढाई साल पहले दिल्ली में एक टेनिस टूर्नामेंट (टेनिस प्रीमियर लीग) के दरम्यान हुई थी। उन्होंने कहा, “हम वहाँ टेनिस प्रीमियर लीग की शूटिंग के लिए गए थे। मेरी पूरी टीम वहाँ थी, मैं क्रिएटिव हेड था। हम सभी खिलाड़ियों की शूटिंग कर रहे थे। मैं कहीं और शूटिंग कर रहा था, मेरे टीम के साथी ने मुझे बताया कि एक लड़की का कैमरा लुक अच्छा लग रहा है। बाद में मेरी टीम आई और बताया कि उस लड़की ने कहा था कि अभिनय उसका शौक है। मैंने कहा कि अगर मुझे अवसर मिला तो मैं आपको बिल्कुल बताऊंगा।”
वापस आने के बाद हमने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फ़ॉलो किया। वहीं हमारी जान-पहचान हुई। इनामुल हक ने बताया कि एक साल बाद उन्हें काम मिला तो उन्होंने राधिका से संपर्क किया। एक्टर ने बताया कि गाने की शूटिंग नोएडा में हुई थी जहाँ वह अपनी माँ के साथ आई थीं। राधिका ने उन्हें बताया था कि उनके पिता को भी गाना पसंद आया था। उस दिन नोएडा में 5-6 घंटे शूटिंग हुई थी। इनामुल हक ने बताया कि तीन महीने पहले उन्होंने राधिका से एक ज्वेलरी शूट के लिए बात की थी, लेकिन उन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखाई, इसलिए आगे बात नहीं हुई।
इनामुल हक ने इस बात पर दुख जताया कि कुछ लोग लव जिहाद का एंगल जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके पिता ने अच्छा काम किया। लोग राधिका के लिए कमेंट कर रहे हैं कि अच्छा किया, हमें उनके पिता पर गर्व है। इससे मुझे सबसे ज़्यादा दुख हो रहा है।
‘मेरा राधिका से कोई रिश्ता नहीं था’
इनामुल हक ने आगे कहा, ‘मैं अपनी मां की कसम खाकर कह सकता हूं कि राधिका से मेरा कोई रिश्ता नहीं था।’ मेरे घर में भी माँ और बहन हैं। बेटी, माँ और बहन हर किसी के जीवन में आती हैं। उनकी रक्षा करना हमारा फ़र्ज़ है। लोग उस चीज़ के बारे में गंदी बातें कर रहे हैं जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है, वह इस दुनिया से चली गई। मैं खुद को निर्दोष नहीं कह रहा, वह निर्दोष थी। मैं लाइव इसलिए आया हूँ क्योंकि मैं भी राधिका के लिए गंदी टिप्पणियाँ पढ़ रहा हूँ। लोगों में धर्म को लेकर इतनी नफ़रत है। लोग कुछ भी कह रहे हैं।’