Home > लाइफस्टाइल > धीरज कुमार की इस गंभीर बीमारी ने ली जान, आप भी हो जाएं सतर्क, नहीं तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें

धीरज कुमार की इस गंभीर बीमारी ने ली जान, आप भी हो जाएं सतर्क, नहीं तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Dheeraj Kumar dies of pneumonia : एक्टर कुमार के निधन की खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।  वह काफी समय से निमोनिया से पीड़ित थे। आईए जानें क्या है यह बीमारी

By: Preeti Rajput | Published: July 15, 2025 4:30:45 PM IST



Dheeraj Kumar dies of pneumonia : वेटरन एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह काफी समय से निमोनिया से पीड़ित थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धीरज कुमार ने 12 जुलाई को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अंतिम सांस ली। 

एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार ने दुनिया को कहा अलविदा, 79 साल की उम्र में तोड़ा दम, इस गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे एक्टर

निमोनिया क्या है?

निमोनिया एक फेफड़े संक्रमण है, जो बैक्टीरिया, वायरस या फंगी के कारण होता है। यह फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता था। वह फेफड़ों को तरल या मवाद से भर देता है। डॉक्टरों के मुताबिक, बैक्टीरियल निमोनिया आमतौर पर वायरल निमोनिया की तुलना में ज्यादा गंभीर होता है। वायरल निमोनिया अक्सर अपने आप ठीक है। निमोनिया तब विकसित होता है। कई बैक्टीरिया, वायरस और फंगी निमोनिया का कारण बनते हैं। आमतौर पर वयस्कों को वायरस जल्द हो जाता है। जबकि छोटे बच्चों में वायरस आम कारण है। 

निमोनिया के लक्षण

बुखार, पीले, हरे या खूनी बलगम के साथ खांसी, थकान और कमजोरी, तेजी से और उथली सांस लेना, 
सांस फूलना, तेजी से दिल की धड़कन, पसीना या ठंड लगना, छाती या पेट में दर्द, भूख न लगना और त्वचा, होंठ या नाखूनों का नीला पड़ना

निमोनिया से बचाव

65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निमोनिया का खतरा अधिक होता है। फेफड़ों या दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों को निमोनिया का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। धूम्रपान करने वालों के लिए यह बीमारी गंभीर साबित हो सकती है। 

‘हुई छेड़छाड़…’ निकिता लूथर ने खोली The Traitors की पोल पट्टी, करण जौहर के राज से उठाया पर्दा! शो जीतने के बाद किए ऐसे-ऐसे खुलासा, सुन भन्ना जाएगा दिमाग

Advertisement