Home > खेल > Ind vs Eng 3rd Test: लॉर्ड्स में यह अंपायर बना भारत का दुश्मन? आर अश्विन ने खोल दी पोल, मचा हडकंप

Ind vs Eng 3rd Test: लॉर्ड्स में यह अंपायर बना भारत का दुश्मन? आर अश्विन ने खोल दी पोल, मचा हडकंप

End vs Eng 3rd Test: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायरिंग कर रहे पॉल राइफल की कड़ी आलोचना की है। चौथे दिन राइफल ने कई ऐसे फैसले दिए, जो विवादों में घिर गए। जिसके बाद अश्विन ने पॉल की अंपायरिंग पर सवाल उठाए।

By: Deepak Vikal | Last Updated: July 15, 2025 8:26:23 AM IST



Ind  vs Eng 3rd Test: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायरिंग कर रहे पॉल राइफल की कड़ी आलोचना की है। चौथे दिन राइफल ने कई ऐसे फैसले दिए, जो विवादों में घिर गए। जिसके बाद अश्विन ने पॉल की अंपायरिंग पर सवाल उठाए। अश्विन ने कहा कि जब भी भारत गेंदबाजी कर रहा होता था, तो उन्हें हमेशा नॉट आउट लगता था। जबकि जब भारत बल्लेबाजी कर रहा होता था, तो उन्हें हमेशा आउट लगता था।

अश्विन ने पॉल राइफल के फैसले पर खड़े किये सवाल

चौथे दिन एक बड़ा विवाद तब हुआ जब अंपायर राइफल ने जो रूट के खिलाफ मोहम्मद सिराज की एलबीडब्ल्यू अपील को खारिज कर दिया। भारत ने डीआरएस लिया, जिससे साफ पता चला कि गेंद लेग स्टंप पर लग रही थी, लेकिन ‘अंपायर कॉल’ के कारण जो रूट को जीवनदान मिल गया। सिराज इस बात से काफी नाराज हुए।

उसी दिन पॉल राइफल ने भारत के कप्तान शुभमन गिल को आउट करार दिया। ब्रायडन कार्से की फुल लेंथ गेंद विकेटकीपर के पास गई और अंपायर ने उन्हें कैच आउट दे दिया। लेकिन डीआरएस से साफ पता चला कि गेंद गिल के बल्ले से नहीं लगी थी। इसके बावजूद उन्हें आउट करार दिया गया, जिससे भारतीय खिलाड़ी नाराज़ हो गए।

पांचवे दिन का खेल शुरू होने से पहले Mohammed Siraj को बड़ा झटका, मिली ऐसी सजा, सुन हैरान रह गए खिलाड़ी

मैं उनसे बात करना चाहता हूं

अंपायर राइफल के इन फ़ैसलों पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं उनसे बात करना चाहता हूँ। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं उन्हें आउट देने के लिए कहूँ। ऐसा नहीं है। जब भी भारत गेंदबाज़ी करता है, उन्हें हमेशा लगता है कि वह आउट नहीं हैं। जब भी भारत बल्लेबाज़ी करता है, उन्हें हमेशा लगता है कि वह आउट हैं। अगर ये भारत के ख़िलाफ़ नहीं, बल्कि सभी टीमों के ख़िलाफ़ है, तो आईसीसी को इस पर गौर करने की ज़रूरत है।”

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में बदलने वाला है इतिहास? 135 रनों की दीवार, राहुल-पंत की जोड़ी पर सबकी निगाहें

Advertisement