Home > वीडियो > मुफ्ती अनस के सामने भी नहीं रुकीं Rakhi Sawant! सना खान बोलीं – ‘यह तो अब तक एक बच्ची ही हैं’!

मुफ्ती अनस के सामने भी नहीं रुकीं Rakhi Sawant! सना खान बोलीं – ‘यह तो अब तक एक बच्ची ही हैं’!

Viral Video: सभी की पसंदीदा एक्ट्रेस और सोशल मीडिया की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत का एक नया वीडियो इंटरनेट पर इस वक्त तेजी से वायरल होते हुए तहलका मचा रहा है, जिसमें वह सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस के साथ नजर आ रही हैं, इस मुलाकात के दौरान भी राखी अपनी अतरंगी हरकतों और 'ओवर एक्टिंग' से बाज नहीं आ रही हैं, और मुफ्ती अनस के सामने भी अपनी उल्टी-सीधी बातें करती दिख रही हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 31, 2026 4:34:20 PM IST

Viral Video: सभी की पसंदीदा एक्ट्रेस और सोशल मीडिया की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत का एक नया वीडियो इंटरनेट पर इस वक्त तेजी से वायरल होते हुए तहलका मचा रहा है, जिसमें वह सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस के साथ नजर आ रही हैं, इस मुलाकात के दौरान भी राखी अपनी अतरंगी हरकतों और ‘ओवर एक्टिंग’ से बाज नहीं आ रही हैं, और मुफ्ती अनस के सामने भी अपनी उल्टी-सीधी बातें करती दिख रही हैं.

हालांकि, सना खान ने राखी की इन बातों का बुरा मानने के बजाय उन्हें बेहद ही नर्म दिल इंसान बताते हुए ‘क्यूट’ बताया, सना ने कहा कि दुनिया राखी को चाहे जो भी समझे या बोले, मगर उनके लिए राखी आज भी एक बच्ची ही हैं जिनका दिल बहुत साफ है.

वीडियो में राखी सावंत ने एक और बड़ा खुलासा किया, जिसे सुनकर सना खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, और  सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर तारीफ हो रही है, राखी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में काफी लोगों को अपने खर्च पर ‘उमराह’ पर भेजा है, जिसकी खुशी सभी के चेहरे पर देखने को मिली.

संबंधित खबरें

Advertisement