Home > मनोरंजन > साउथ इंडस्ट्री पर टूटा दुखों का पहाड़! आखिरी स्टंट बना मौत का दरवाजा, फिल्म के सेट पर हुई मशहूर कलाकार की मौत

साउथ इंडस्ट्री पर टूटा दुखों का पहाड़! आखिरी स्टंट बना मौत का दरवाजा, फिल्म के सेट पर हुई मशहूर कलाकार की मौत

Stunt Artist Raju Dies: तमिल इंडस्ट्री के लिए रविवार का दिन बेहद शोक भरा रहै। इस दिन दो मशहूर सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पहले कोटा श्रीनिवास राव और फिर फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू के निधन की खबर सभी को हैरान कर दिया।

By: Preeti Rajput | Published: July 14, 2025 10:19:44 AM IST



Stuntman Raju Dies Performing Stunt: साउथ इंडस्ट्री के लिए रविवार 13 जुलाई 2025 का दिन बेहद ही मनहूस दिन साबित हुआ है। रविवार की सुबह  तमिल के जाने-माने एक्टर कोटा श्रीनिवास राव के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। जिसके बाद अब कॉलीवुड में मातम पसर गया है।

तमिल इंडस्ट्री में पसरा मातम 

वहीं अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक और दर्दनाक खबर ने हर किसी को जुझला का कर रख दिया है। यह हादसा उस वक्त हुआ अभिनेता आर्य की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान  कार टॉपलिंग सीक्वेंस शूट किया जा रहा था। लेकिन इस दौरान स्टंट आर्टिस्ट राजू की मौत हो गई। साउथ सुपरस्टार विशाल ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। 

Exclusive: ‘तन्वी द ग्रेट’ भारतीय सेना को एक खास ट्रिब्यूट, फिल्म में 23 साल बाद निर्देशक बने अनुपम खेर



एक्टर विशाल ने की निधन की पुष्टि

एक्टर विशाल ने स्टंट आर्टिस्ट के निधन की पुष्टि करते हुए अपने एक्स पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि- “यह बात पचाना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू का आज सुबह जैमी और रंजीत की फिल्म के लिए कार पलटने का एक सीन करते समय निधन हो गया। मैं राजू को इतने सालों से जानता हूं और उन्होंने मेरी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं क्योंकि वह बहुत बहादुर इंसान हैं।”

उन्होंने आगे लिखा- “मेरी गहरी संवेदनाएँ और उनकी आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में और शक्ति प्रदान करे। सिर्फ़ इस ट्वीट के अलावा, मैं उनके परिवार के भविष्य के लिए भी हमेशा मौजूद रहूंगा,क्योंकि मैं उसी फिल्म इंडस्ट्री से हूँ और इतनी सारी फिल्मों में उनके योगदान के लिए भी। तहे दिल से और अपने कर्तव्य के रूप में, मैं उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उनका भला करे।”

विवादों में घिरे Ranveer Allahbadia के शो में पहुंचे Arun Pandit, दोनों की जुगलबंदी ने मचाया धमाल,अब अध्यात्म का नया अध्याय लिखने को तैयार!

बता दें कि राजू काफी समय से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में स्टंटमैन के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने कई सुपरस्टार्स के साथ जानलेवा स्टंट किया था। विशाल के साथ भी वह कई फिल्म में स्टंट कर चुके हैं। 

  

Advertisement