Ayush Sharma Surgery: सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा हैं। हाल ही में इस अभिनेता को अपनी एक बड़ी गलती के कारण सर्जरी से गुजरना पड़ा है। उन्होंने अपनी हालत को नजर अंदाज किया जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होकर 2 सर्जरी करानी पड़ी।
आयुष की गलती पड़ी भारी
दरअसल हाल ही में आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि फिल्म रूसलान के सेट पर स्टंट करते हुए उनके पीठ में दर्द शुरू हो गया था। उन्होंने इस दर्द को मामूली समझकर ध्यान नहीं दिया और यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई। आयुष ने कैप्शन में लिखा कि- “ज़िंदगी आपको धीमा कर देती है ताकि आप उसकी बात सुन सकें। पिछले कुछ सालों से, मुझे लगातार पीठ में दर्द हो रहा था। यह दर्द रुस्लान फ़िल्म के एक एक्शन सीन के दौरान शुरू हुआ था। मैंने वही किया जो हममें से ज़्यादातर लोग करते हैं… इसे नज़रअंदाज़ किया, छुपाया और आगे बढ़ता रहा। आख़िरकार, यह दर्द मुझे अपनी इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुआ, और चीज़ें बदल गईं।”
एक्टर को करानी पड़ी दो सर्जरी
उन्होंने आगे लिखा कि – “जो हरकतें मुझे कभी स्वाभाविक लगती थीं। डांस, स्टंट तक कि सबसे आसान स्ट्रेचिंग भी उन पर पाबंदी लग गई। जिसे मैं नॉर्मल समझ रहा था, वह कहीं ज़्यादा गंभीर निकला। सबसे बड़ी ग़लती? दर्द को हल्के में लेना और उम्मीद करना कि यह अपने आप ठीक हो जाएगा। इस दौर ने मुझे सिखाया है कि अच्छी सेहत सिर्फ़ सिक्स-पैक से नहीं होती यह अंदर क्या हो रहा है, इससे भी जुड़ी है। अपने शरीर की फुसफुसाहटों को नज़रअंदाज़ न करें। समय रहते कदम उठाएं। ठीक से ठीक हो जाएं।” इस मुश्किल दौर में भी एक्टर ने भी पॉजिटिव माइंडसेट रखा है। साथ ही सभी को सजग रहने के लिए भी कहा है।