Marathi Language Row: महाराष्ट्र में इन दिनों भाषा विवाद जमकर छिड़ा हुआ है,आये दिन ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें हिंदी बोलने पर और मराठी नहीं बोलने पर किसी न किसी शख्स की पिटाई की जा रही है। कभी जूस विक्रेता तो कभी व्यापारी तो कभी ऑटो ड्राइवर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। हिंदी भाषा को लेकर छिड़ा विवाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हॉट टॉपिक बना हुआ है। अब तक राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ता लोगों की पिटाई करते हुए नजर आते थे, लेकिन अब शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (Shivsena UBT) के कार्यकर्ता का वीडियो सामने आ रहा है।
ऑटो ड्राइवर को पीटने का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ऑटो ड्राइवर का कॉलर पकड़े हुए नजर आ रही है। शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ता चारों तरफ से ऑटो ड्राइवर को घेरे हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र के पालघर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक ऑटो-रिक्शा चालक को शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं द्वारा मराठी भाषा का अपमान करने का आरोप लगाते हुए पीटा जा रहा है। इस घटना ने राज्य में भाषा विवाद को और बढ़ा दिया है। इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने रविवार को बताया कि उन्होंने वीडियो देखा है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, इसलिए अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Shameful 🚨
Once again video coming from Virar, Mumbai
Beating of Auto Driver for not speaking Marathi
Now Shivsena UBT worker beat Auto Driver in Public for insulting the Marathi language
BJP Government failed protect North Indian in Mumbai pic.twitter.com/c9tJaaMLQd
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) July 13, 2025
भारत में 4 साल से रह रही इस अमेरिकी महिला ने सीखी धाराप्रवाह हिंदी, Video देख मनसे के गुंडों का लटक जाएगा मुंह
शिवसेना यूबीटी के स्थानीय नेता ने किया दावा
वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना (यूबीटी) के एक स्थानीय नेता ने दावा किया कि ऑटो-रिक्शा चालक को दंडित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी प्रतीकों का अपमान करेगा, उसे शिवसेना के असली अंदाज में जवाब दिया जाएगा।आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शनिवार को विरार रेलवे स्टेशन के पास एक व्यस्त सड़क पर शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं का एक समूह ऑटो-रिक्शा चालक को थप्पड़ मार रहा है। इसके बाद, उसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किया जाता है, जिसमें वह महाराष्ट्र और उसकी सांस्कृतिक विरासत का अपमान करने के लिए माफी मांगता है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने किया बचाव
वहीं, इस घटना के बाद, शिवसेना (यूबीटी) के विरार शहर प्रमुख उदय जाधव ने इस कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि अगर कोई मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी लोगों का अपमान करता है, तो उसे शिवसेना की शैली में जवाब मिलेगा। हम चुप नहीं बैठेंगे। दूसरी ओर, पुलिस ने पुष्टि की है कि घटना शनिवार को हुई थी, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।
Kanwar Yatra 2025: एक बहू ऐसी भी… कांवड़ यात्रा में उठाया सास का बोझ, तस्वीर देख देश के सभी मां-बाप देने लगेंगे दुआएं
क्या है भाषा विवाद?
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने 1 जुलाई को भायंदर में एक खाने-पीने के विक्रेता को थप्पड़ मारा था, क्योंकि वह मराठी में बात नहीं कर रहा था। इसके बाद व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद, 8 जुलाई को एमएमएस और अन्य समूहों ने मीराभयंदर इलाके में मराठी अस्मिता की रक्षा के लिए एक विरोध मार्च निकाला, जिसमें कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस मार्च में विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (सपा) के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।