IND vs ENG: लंदन की एक शानदार शाम, चमचमाते क्रिकेट सितारे और एक ऐसी महफिल जिसने फैंस को खूब गुदगुदाया। मौका था युवराज सिंह की संस्था “यूवीकैन” द्वारा आयोजित एक स्पेशल डिनर का, जहां टीम इंडिया के कई खिलाड़ी और दिग्गज क्रिकेटर मौजूद थे। इस डिनर पार्टी में जितनी चर्चा क्रिकेटरों की मौजूदगी की हुई, उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां बटोरी एक वायरल वीडियो ने जिसमें शुभमन गिल, सारा तेंदुलकर और रवींद्र जडेजा की मस्ती कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में देखा गया कि शुभमन गिल, एक टेबल की ओर बड़ी गहरी नजरों से देख रहे थे, जहां सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर बैठे थे। तभी रवींद्र जडेजा की नजर भी वहीं जाती है और वो मुस्कुराते हुए शुभमन से कुछ शरारती अंदाज में कहते हैं। पास में ही केएल राहुल भी नजर आते हैं, जो इस मस्ती में शामिल होते हैं। हालांकि जडेजा की आवाज़ वीडियो में साफ़ नहीं आती, लेकिन उनके इशारे और शुभमन की शरमाई हुई मुस्कान ने फैंस को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया।
फैंस की प्रतिक्रिया
जैसे ही रविंद्र जडेजा कुछ कहते हैं, शुभमन मुस्कुरा पड़ते हैं और कैमरा उस खास पल को कैद कर लेता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है। फैंस लिखते हैं, “सचिन सर की बगल में बैठी बेटी को ऐसे मत देखो भाई!” किसी ने लिखा, “जडेजा भैया तो फुल ब्रो मोड में हैं!”
सारा-गिल की लव स्टोरी
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की डेटिंग की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर इस रिश्ते को कबूल नहीं किया। फिर भी, जब कैमरे के सामने ऐसी नज़दीकियां दिखती हैं तो फैंस की कल्पनाओं को पंख लग जाते हैं। कुछ महीने पहले भी सारा और शुभमन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सारा भारतीय टीम को रिकॉर्ड कर रही थीं और शुभमन उन्हें देखकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे थे। अब एक बार फिर ऐसा ही प्यारा और मजेदार पल इंटरनेट पर छा गया है।
क्रिकेट, कैमरा और केमिस्ट्री, ये तीनों जब एक फ्रेम में आ जाएं तो मजा तो बनता है! यूवीकैन डिनर सिर्फ एक इवेंट नहीं, एक यादगार मस्ती भरी शाम बन गई, जिसे फैंस भूल नहीं पाएंगे।