Radhika Yadav Murder Case: देश को झकझोर देने वाले राधिका यादव हत्याकांड ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। राधिका की सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो ने मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है। वीडियो में, हिमांशिका ने राधिका की निजी जिंदगी से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें बताईं, जिसमें बताया कि राधिका अपने ही घर में मानसिक कैद की हालत में जी रही थीं। हिमांशिका सिंह ने वीडियो में कहा, “राधिका बाहर से तो खुश दिखती थीं, लेकिन अंदर ही अंदर वह टूट रही थीं। उन्हें अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीने की आजादी नहीं थी।”
हिमांशिका ने लगाया आरोप
हिमांशिका ने आरोप लगाया कि राधिका के पिता बहुत ज्यादा कंट्रोल करते थे। किससे बात करनी है, क्या करना है, किससे मिलना है – राधिका को हर छोटी-बड़ी बात के लिए अपने माता-पिता से इजाजत लेनी पड़ती थी। उन्हें तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने का शौक था, लेकिन धीरे-धीरे उनके ये शौक भी छिन गए। राधिका यादव पिछले 18 सालों से टेनिस खेल रही थीं और हाल ही में उन्होंने अपनी मेहनत से एक टेनिस अकादमी भी स्थापित की थी। वह आत्मनिर्भर बन रही थीं, लेकिन हिमांशिका के अनुसार, यह आजादी कुछ लोगों को रास नहीं आ रही थी। खासकर उनके पिता को।
‘जल्लाद’ पिता के सामने गिड़गिड़ाई थी राधिका यादव, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा, जान आपके भी होश उड़ जाएंगे
हिमांशिका ने किया ये दावा
हिमांशिका का दावा है कि “राधिका की आजादी उनके पिता को रास नहीं आ रही थी। उन्होंने ‘समाज की इज्जत’ और ‘झूठी इज्जत’ के नाम पर उन्हें बार-बार मानसिक रूप से तोड़ा। और आखिरकार, उसी झूठी इज्जत के नाम पर उन्हें पाँच गोलियाँ मारकर मार डाला।” हिमांशिका वीडियो में भावुक हो गईं और बोलीं, “मैं इतनी जल्दी इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती थी, लेकिन अब चुप रहना गुनाह होगा। राधिका बहुत नेकदिल इंसान थीं। उन्होंने अपने लिए एक अलग रास्ता बनाया, लेकिन उन्हें उस रास्ते पर चलने की इजाज़त नहीं दी गई।”
राधिका के लिए न्याय की उठी मांग
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हजारों लोग राधिका के लिए न्याय की मांग करने लगे। इस घटना ने एक बार फिर देश में ‘ऑनर किलिंग’, घरेलू हिंसा और महिला स्वतंत्रता जैसे संवेदनशील मुद्दों को केंद्र में ला दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और राधिका के पिता को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में आत्म-सम्मान के नाम पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। जांच एजेंसियां भी हिमांशिका के बयान को गंभीरता से ले रही हैं।