How Military School Shaped Dheeraj Dimathia’s NDA Success Story: धीरज दिमाथिया की पहले ही कोशिश में एनडीए (NDA) की सफलता सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह इस बात को साबित करती है कि सैन्य शिक्षा (Military Education) एक छात्र के के क्षमताओं को कैसे पूरी तरह से बदल सकती है.
1. अनुशासित जीवनशैली और समय प्रबंधन
सैन्य शिक्षा का सबसे पहला पाठ अनुशासन होता है. तो वहीं, धीरज की सफलता में सुबह की पीटी (Physical Training) से लेकर रात के ‘लाइट्स आउट’ तक के कड़े शेड्यूल का सख्ती से पालन करना शुरू कर दिया. इस माहौल ने उन्हें यह सिखाया कि कैसे सीमित समय में पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस के बीच संतुलन बनाया जा सकता है.
2. ओएलक्यू (Officer Like Qualities) का विकास
तो वहीं, NDA सिर्फ एक किताबी परीक्षा नहीं है, यह SSB (Services Selection Board) के जरिए आपके व्यक्तित्व का परीक्षण करती है. जानकारी के मुताबिक, सैन्य शिक्षा के दौरान धीरज को टीम वर्क, प्रभावी संचार (Effective Communication), और दबाव में अपने फैसले लेने जैसे गुणों में ढाला गया.
3. मानसिक विकास और सहनशक्ति
सैन्य प्रशिक्षण छात्र को ‘कंफर्ट ज़ोन’ से पूरी तरह से बाहर निकालने का काम करती है. इसके अलावा धीरज की कहानी में सैन्य शिक्षा ने उन्हें असफलताओं से न डरना और कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहना सिखाने का काम किया है. साथ ही यह मानसिक मजबूती ही थी जिसने उन्हें परीक्षा के तनाव को संभालने में सबसे ज्यादा मदद की है.
4. समग्र शैक्षणिक दृष्टिकोण (Holistic Educational Approach)
सैनिक स्कूलों में सिर्फ गणित या अंग्रेजी नहीं पढ़ाई जाती, बल्कि सामान्य ज्ञान और समसामयिक विषयों (Current Affairs) पर खास तौर से पूरा ध्यान दिया जाता है. तो वहीं, धीरज के लिए, कक्षा की शिक्षा और बाहरी दुनिया की जानकारी का यह मेल एनडीए की लिखित परीक्षा निकालने में सफल साबित हुआ है.
धीरज दिमाथिया की कहानी से क्या मिलती है सीख?
धीरज दिमाथिया की सफलता की कहानी यह दर्शाती है कि अगर अटूट संकल्प के साथ सही सैन्य मार्गदर्शन मिलता है, तो सफलता अपने आप ही मिल जाती है. सैन्य शिक्षा ने उन्हें न सिर्फ एक ‘परीक्षार्थी’ बल्कि एक ‘भावी सैन्य अधिकारी’ के रूप तैयार करने का काम किया है.