India vs England: लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच की सुबह जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने गेंद थामी, इंग्लैंड की टीम पर आफत टूट पड़ी। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और भारत को मुकाबले में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही बुमराह ने कपिल देव का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में अपना 15वां ‘फाइव विकेट हॉल’ पूरा किया, लेकिन इसमें खास बात यह रही कि यह उनका 13वां 5 विकेट हॉल विदेशी जमीन पर रहा। इसी के साथ उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए विदेश में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बता दें, कपिल देव के नाम 12 बार विदेशी धरती पर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड था।
विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
जसप्रीत बुमराह – 13
कपिल देव – 12
अनिल कुंबले – 10
इशांत शर्मा – 9
लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर नाम, फिर भी शांत क्यों रहे बुमराह?
लॉर्ड्स जैसे ऐतिहासिक मैदान पर किसी भी गेंदबाज का नाम “ऑनर्स बोर्ड” पर दर्ज होना बड़े सम्मान की बात होती है। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने जब जोफ्रा आर्चर को आउट कर अपना पांचवां विकेट पूरा किया, तब भी उन्होंने कोई खास जश्न नहीं मनाया। यह दिखाता है कि वो अभी भी पूरी सीरीज और मैच पर फोकस कर रहे हैं।
387 पर इंग्लैंड ढेर
इंग्लैंड ने दूसरे दिन 4 विकेट पर 251 रन से आगे खेलना शुरू किया था। हालांकि जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक लगाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। बुमराह की घातक गेंदबाजी ने इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और पूरी टीम 387 रन पर सिमट गई।
भारत की पारी की धीमी शुरुआत
जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। करुण नायर ने 40 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। शुभमन गिल भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। बता दें, भारत अभी भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है।
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में न सिर्फ इंग्लैंड की कमर तोड़ी, बल्कि खुद को विदेशी धरती पर भारत का सबसे सफल तेज गेंदबाज भी साबित कर दिया है। अब देखना यह होगा कि भारत इस मौके को किस तरह भुनाता है और पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर मैच पर पकड़ बनाता है।